Advertisement
बस संचालकों के विवाद में जाम की सड़क, आगजनी
आरा/शाहपुर : बस संचालकों के आपसी विवाद में मंगलवार को सड़क जाम कर बवाल मचाया गया. शाहपुर-कारनामेपुर पथ को लगभग तीन घंटे तक जाम रख नारेबाजी की गयी. लोगों द्वारा सड़क पर आगजनी भी की गयी. इसकी वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था. दो थानों की पुलिस और शाहपुर के बीडीओ […]
आरा/शाहपुर : बस संचालकों के आपसी विवाद में मंगलवार को सड़क जाम कर बवाल मचाया गया. शाहपुर-कारनामेपुर पथ को लगभग तीन घंटे तक जाम रख नारेबाजी की गयी. लोगों द्वारा सड़क पर आगजनी भी की गयी. इसकी वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था. दो थानों की पुलिस और शाहपुर के बीडीओ मौके पर पहुंचे. जाम कर रहे लोगों से लंबी वार्ता हुई. बीडीओ द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, तब जाकर जाम हटा और आवागमन सामान्य हुआ.
जानकारी के अनुसार शाहपुर इलाके के अरविंद बस और लालपरी बस के संचालकों के बीच विवाद है.दोनों बसों के स्टाफ के साथ मारपीट हुई थी. इसी मामले को लेकर अरविंद बस के संचालक अपने स्टाफ व समर्थकों के साथ सड़क पर उतर गये. अपनी बसों को सड़क पर लगा कर वहीं धरना पर बैठ गये और नारेबाजी करने लगे. उन लोगों द्वारा लालपरी बस के संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही थी. सड़क जाम होने से शाहपुर-करनामेपुर पथ पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था. वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. इसकी सूचना जब पुलिस व प्रशासन को लगी तो दलबल के साथ बीडीओ शाहपुर प्रशांत कुमार, शाहपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार तथा करनामेपुर ओपी प्रभारी शंभू प्रसाद पहुंचे तथा लोगों को समझा कर मामले को रफा-दफा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement