29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढा या सड़क, फर्क मुश्किल

पोस्टल रोड पूरी तरह से हो गया है ध्वस्त, प्रतिदिन होते हैं हादसे नासरीगंज (रोहतास) : नगर के पोस्टल रोड गड़्ढे में तब्दील हो चुका है. धुस चौक से लेकर मुख्य डाक घर तक सड़क का अस्तित्व मिट चुका है. इस कारण वाहनों एवं यात्रियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. विशेष […]

पोस्टल रोड पूरी तरह से हो गया है ध्वस्त, प्रतिदिन होते हैं हादसे

नासरीगंज (रोहतास) : नगर के पोस्टल रोड गड़्ढे में तब्दील हो चुका है. धुस चौक से लेकर मुख्य डाक घर तक सड़क का अस्तित्व मिट चुका है. इस कारण वाहनों एवं यात्रियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. विशेष कर बरसात के दिनों में यह रोड झील मे तब्दील हो जाता है. जबकि इसी रोड में डाकघर, कस्तुरबा विद्यालय, बिजली ऑफिस, स्टेट बैँक स्थित है. इसके अलावा लोग प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, सिंचाई विभाग, बीआरसी, पशु चिकित्सालय, तथा बस स्टैंड इत्यादी स्थानों तक आते जाते है. कई व्यवसायिक प्रतिष्ठाने भी इसी मार्ग पर स्थित है. जहां लोग विभिन्न वाहनों के माध्यम से माल ढुलाई का काम करते है.
15 वर्ष पूर्व माले के तत्कालीन विधायक अरूण सिंह द्वारा अनुसंशित शहरी विकास मंत्रालय से पीसीसी का निर्माण हुआ था. वर्तमान में यह पथ पैदल चलने के लाएक भी नहीं बचा है. नगर पंचायत गठन के बाद नगर पंचायत के द्वारा कभी भी इस मुख्य सड़क को बनाने का काम नहीं किया गया. नगर पंचायत के तीन-तीन चेयरमैन हुये, इनके प्रयास के बावजूद भी सड़क का पुनर्निमाण नहीं हुआ.
लोगों की व्यथा : नगर के मजहर हुसैन ने बताया कि बरसात के दिनों में सड‍़क के उपर से गुजरना मुश्किल हो जाता है. इसके लिये नगर पंचायत और प्रतिनिधियों को जिम्मवार ठहराया. श्यामुल अंसारी ने बताया कि नगर पंचायत को सड़क बनाने के लिये कई बार कहा गया, परंतु किसी ने नहीं सुना. संतोष कुमार ने नगर पंचायत के साथ-साथ जनप्रतिनिधि को भी जिम्मेवार ठहराते हुये कहा कि 15 वर्षो में किसी प्रतिनिधि ने सड़क के मरम्मति पर ध्यान नहीं दिया. नईम इद्रीसी ने कहा कि सड़क नहीं बनने का पूरी जिम्मेवारी नगर पंचायत को जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें