सासाराम शहर : प्रधान डाकघर में रविवार को डाक अधीक्षक राम बिहारी राम की अध्यक्षता में मंडल के सभी कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में डाक अधीक्षक व निरीक्षकीय संवर्ग के पदाधिकारियों द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक व कोर बैंकिंग से संबंधित जानकारी दी गयी. डाक अधीक्षक ने कहा कि मार्च 2017 तक जिले के अन्य डाक घर भी कोर बैंकिंग से जुड़ जायेंगे.
कार्यशाला में सभी कर्मचारियों को बदलते परिवेश के अनुसार कार्य करने की शैली में आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि भारतीय डाक बहुत ही जल्द डोर टू डोर डाक सर्विस उपलब्ध कराने जा रही है, जिससे ग्राहकों को खाता खोलने व जमा निकासी में काफी सहूलियत होगी.