18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस बॉटलिंग प्लांट हादसा, एक कर्मी जख्मी

कोइलवर : बीती रात गीधा औद्योगिक क्षेत्र के गैस बॉटलिंग प्लांट में काम के दौरान कर्मी हादसे का शिकार हो गया़, जिससे उसके सिर में चोट आयी है. सहयोगी कर्मियों की सहायता से उसे पीएचसी लाया गया. मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात लगभग 9 बजे गीधा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एचपीसीएल गैस बॉटलिंग प्लांट में […]

कोइलवर : बीती रात गीधा औद्योगिक क्षेत्र के गैस बॉटलिंग प्लांट में काम के दौरान कर्मी हादसे का शिकार हो गया़, जिससे उसके सिर में चोट आयी है. सहयोगी कर्मियों की सहायता से उसे पीएचसी लाया गया. मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात लगभग 9 बजे गीधा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एचपीसीएल गैस बॉटलिंग प्लांट में लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य क रहे गीधा निवासी 25 वर्षीय कर्मी भीम सिंह के ऊपर भरा हुआ गैस सिलिंडर गिर गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा. सहयोगियों ने प्लांट में काम ठप कर आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोइलवर लाया.

एचपीसीएल में लोडिंग-अनलोडिंग कार्य करनेवाले कर्मियों ने बताया कि प्लांट में कुव्यवस्था के कारण अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जिसे लेकर प्रबंधन अपने हाथ-पांव खड़े कर लेता है़ साथ ही बताया कि ज्यादा प्रोडक्शन को लेकर प्लांट में 24 घंटे काम चलता रहता है. कर्मियों से आठ घंटे के बीच 12 घंटे से ज्यादा काम लिया जाता है. विरोध करने पर प्रबंधन द्वारा हटाने की बात की जाती है. हेल्पर के तौर पर काम करनेवाले लोगों ने बताया कि प्लांट में सुरक्षा मानकों को ताक पर रख कर काम कराये जाते हैं. कर्मियों को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट नहीं दिया जाता है, जिससे अक्सर हादसे होते रहते हैं और प्रबंधन नजर अंदाज कर देता है. प्रबंधन की मनमानी अब बरदाश्त नहीं की जायेगी और अब हक की लड़ाई लड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें