प्रेसवार्ता में बरामद शराब व कारोबारियों की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.
Advertisement
पुलिस ने पांच शराब धंधेबाजों को दबोचा
प्रेसवार्ता में बरामद शराब व कारोबारियों की जानकारी देते पुलिस अधिकारी. पकड़े गये लोगों में झारखंड का शराब सप्लायर भी शामिल झारखंड से लायी गयी 21 बोतल अंगरेजी शराब व 11 हजार रुपये जब्त पीरो : स्थानीय थाना की पुलिस ने बुधवार को पीरो में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध शराब के कारोबार से […]
पकड़े गये लोगों में झारखंड का शराब सप्लायर भी शामिल
झारखंड से लायी गयी 21 बोतल अंगरेजी शराब व 11 हजार रुपये जब्त
पीरो : स्थानीय थाना की पुलिस ने बुधवार को पीरो में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध शराब के कारोबार से जुड़े एक रैकेट का भंडाफोड़ किया. झारखंड के अंगरेजी शराब के सप्लायर समेत कारोबार से जुड़े पांच लोगों को पुलिस ने धर दबोचा. इस दौरान झारखंड मेड अंगरेजी शराब की सात सौ एमएमल की 21 बोतल तथा सप्लायर के पास से 11 हजार रुपये नकद पुलिस ने बरामद की है. पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में बुधवार को करीब एक बजे से शाम तक लगातार चालाये गये छापेमारी अभियान से शराब कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही. इस छापेमारी अभियान में एसआइ संजय कुमार, एएसआइ दिलीप कुमार,
आरके यादव, कारे पासवान, नागेंद्र भूषण तिवारी के अलावा एसपीओ संतोष कुमार सिंह, एजाज खान और अजमेर खान शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर धनबाद (झारखंड) के अरुण कुमार मंडल को 11 हजार रुपये के साथ पीरो बाजार से गिरफ्तार किया गया. पुलिस को जानकारी मिली थी कि अरुण कुमार मंडल स्थानीय शराब कारोबारियों को शराब की बोतलें सप्लाई करता था़
सप्लायर ने उगला धंधेबाजों के नाम : पुलिस ने जब सप्लायर से कड़ाई के साथ पूछताछ शुरू की, तो उसने शराब की बोतल सप्लाई करने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि आज वह शराब की बोतल सप्लाई करने के लिए ही यहां आया था. सप्लायर द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर गोपाल प्रसाद, रंजीत कुमार, अमन कुमार व पिंटू कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोग पीरो में शराब बेचने का काम करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement