18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में लगी आग एक नवजात की हालत बिगड़ी

हादसा. विशेष शिशु इकाई में हुआ शॉर्ट सर्किट, नर्स बेहोश घटना के समय वार्ड में 10 नवजात थे भरती वार्ड के कई सामान जले मची रही अफरा-तफरी आरा : सदर अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गया, जब विशेष नवजात शिशु इकाई में अचानक आग लग गयी. शॉट सर्किट से आग लगते ही वार्ड में […]

हादसा. विशेष शिशु इकाई में हुआ शॉर्ट सर्किट, नर्स बेहोश

घटना के समय वार्ड में 10 नवजात थे भरती
वार्ड के कई सामान जले मची रही अफरा-तफरी
आरा : सदर अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गया, जब विशेष नवजात शिशु इकाई में अचानक आग लग गयी. शॉट सर्किट से आग लगते ही वार्ड में भगदड़ मच गयी. घटना के वक्त वार्ड में 10 नवजात बच्चे भरती थे. सभी बच्चों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं एक बच्चे की धुआं के कारण हालत खराब होने की बात सामने आ रही है, जिसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन इस बात से इनकार कर रहा है. अस्पताल अधिकारियों का कहना है कि पहले से तबीयत खराब होने के कारण उसे रेफर किया गया है. इस घटना में विशेष नवजात शिशु इकाई के कई कीमती सामान भी जल गये हैं.
वहीं नर्स पूनम बेहोश हो गयी. जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के नवजात शिशु इकाई में दोपहर लगभग तीन बजे अचानक शॉट सर्किट से आग लग गयी. पहले वार्ड में लगे परदों में आग लगी, इसके बाद देखते-ही-देखते वार्ड में रखे गये इक्वीवेटर व सेक्सन मशीन में आग पकड़ ली. दोनों कीमती सामान के साथ कई अन्य चीजें भी जल गयी. इसमें लाखों का नुकसान होने का अनुमान है.
अस्पताल प्रबंधन इसका ब्योरा तैयार कर रहा है. अगलगी की इस घटना के कारण वार्ड में धुआं भर गया था. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ प्रतीक, उपाधीक्षक डाॅ सतीश कुमार सिन्हा, डाॅ राजीव रंजन सहित कई कर्मी पहुंच गये. काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. बच्चों को सुरक्षित निकालने और आग पर काबू पाने के बाद स्थिति सामान्य हुई.
शिशु वार्ड से नशामुक्ति वार्ड में शिफ्ट किये गये बच्चे : विशेष नवजात शिशु इकाई में आग लगने के बाद सभी बच्चों को सदर अस्पताल में स्थित नशामुक्ति वार्ड में शिफ्ट किया गया है. वार्ड में आग लगते ही बच्चों को उठाकर आनन-फानन में नशामुक्ति वार्ड में पहुंचाया गया.
लाखों रुपये के नुकसान होने का लगाया जा रहा अनुमान
सदर अस्पताल की विशेष नवजात इकाई. अगलगी में जली हुई मशीन.
विशेष नवजात इकाई के बाहर परिजनों की जुटी भीड़.
इनके बच्चे थे भरती
विशेष नवजात शिशु इकाई में जिस समय अगलगी की घटना हुई, उस वक्त बिक्रमगंज की रंजीता कुमारी, गड़हनी की गुलनाज , बरनांव की भारती देवी, शाहपुर प्रखंड के जवइनिया गांव की अंबी देवी, पिरौटा की पूजा देवी, पियनिया की संगीता देवी, राजपुर की रीता देवी, सिन्हा ओपी के कल्याणपुर की पुष्पा देवी, बभनौली की किरण देवी के नवजात बच्चे भरती थे.
अगलगी की घटना में कई सामान जले हैं. लेकिन सभी बच्चे सुरक्षित हैं. जिस बच्चे को पटना रेफर किया गया है. यह कार्रवाई पहले की है. रेफर करने के बाद भी उसके अभिभावक नहीं ले गये थे.
डॉ एसके सिन्हा, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें