18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंडी हवा ने बढ़ायी परेशानी शहर से गांव तक लोगों का कामकाज हो रहा प्रभावित

14 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से चली ठंडी हवा सोमवार को 10 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान आरा : तापमान में गिरावट दर्ज होने के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. लोगों की समस्याएं काफी बढ़ गयी हैं. शहर से लेकर गांव तक लोग परेशान हैं, वहीं, हर तरह के काम पर प्रतिकूल असर पड़ […]

14 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से चली ठंडी हवा

सोमवार को 10 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान
आरा : तापमान में गिरावट दर्ज होने के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. लोगों की समस्याएं काफी बढ़ गयी हैं. शहर से लेकर गांव तक लोग परेशान हैं, वहीं, हर तरह के काम पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बाजार में भीड़ कम होने से व्यवसायी परेशान हैं, तो धान की कटनी प्रभावित होने से किसान बेचैन हैं. कोहरे की वजह से सुबह स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जानेवाले लोगों को समस्या झेलनी पड़ रही है. सोमवार से शीत लहर का प्रकोप काफी बढ़ गया था. ठंडी हवा की लहरें तेज चल रही थीं. सोमवार को ठंडी हवा के झोंके 14 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से चली. इसकी वजह से आम लोग घर में दुबकने को बाध्य हो गये.
किसी जरूरी काम से कोई घर से निकला भी, तो पूरी तरह गरम कपड़ों से ढक कर. सड़कों पर वाहनों की संख्या कम दिखी, तो बाजारों में भी पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, तो गरम कपड़ों से लिपटे हुए. सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा. सूर्य के दर्शन भी लोगों को नहीं हुआ. सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों व फुटपाथ पर जीवन काटने वाले लोगों को हो रही है. ऐसे लोग इधर-उधर अलाव जला कर ठंड से राहत पाने का प्रयास कर रहे थे.
अब तक अलाव की कहीं व्यवस्था नहीं : कड़ाके की ठंड के बाद भी अभी तक जिला प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं करायी गयी है. इसकी वजह से गरीब परिवार के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभन्न संगठनों के लोगों ने चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग जिला प्रशासन से की है.
विधायक ने सदर अस्पताल में अलाव की करायी व्यवस्था : आरा विधायक अनवर आलम ने ठंड को देखते हुए गरीब मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए सदर अस्पताल में अलाव की व्यवस्था करायी. सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान विधायक ने यह कदम उठाया. सभी वार्डो में घूमने के बाद मरीजों की गुहार पर विधायक ने अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था करायी. साथ ही विधायक ने मोहम्मद साहब के संदेश से भी लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि गरीबों व असहायों की मदद का संदेश मोहम्मद साहब ने दिया था. साथ ही विधायक ने डीएम व एसडीओ से भी अलाव की व्यवस्था कराने को कहा.
कोहरे के कारण दिन में हेडलाइट जला कर चलाये जा रहे वाहन.
स्कूलों को बंद करने की तेज हुई मांग
जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को बंद कराने की मांग तेज हो गयी है. स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने जिलाधिकारी से ठंड को देखते हुए स्कूलों को बंद करने की अपील की है.अभिभावक पकड़ी के रहने वाले अखिलेश किशोर ने कहा कि ठंड से बच्चों की तबीयत बिगड़ जा रही है. ऐसे में प्रशासन को स्कूल बंद कर देने का आदेश जारी कर देना चाहिए. बता दें कि जला प्रशासन द्वारा प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को 10 बजे दिन से शुरू करने का निर्देश जारी किया है़.
आज दो एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द, कई चल रहीं विलंब से
कोहरे के कारण दिन में हेडलाइट जला कर चल रही ट्रेन.
कोहरे के कारण मंगलवार को आरा से गुजरने वाली महानंदा एक्सप्रेस और अपर इंडिया एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. दोनों ट्रेने अब बुधवार को अपने नियमित समय से आरा आयेंगी. रेलवे बोर्ड की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गयी है. लगातार ट्रेनों के रद्द होने और विलंब से चलने की वजह से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. कोहरे से आरा से अप व डाउन लाइन से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है. इसकी वजह से पूरे दिन स्टेशन परिसर यात्रियों से पटा रह रहा है. स्टेशन पर कोहरे का नजारा देखते ही बन रहा है. आम दिनों में दूर से ही पटरी पर दिख जाने वाली ट्रेने प्लेटफॉर्म पर आने के बाद ही नजर आ रही है.
विलंब से चल रहीं ट्रेनें
पंजाब मेल : 21 घंटे
तूफान एक्सप्रेस : 17 घंटे
महानंदा एक्सप्रेस : 19 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस : 16 घंटे
अमृतसर-हावड़ा : 17 घंटे
मंगलवार को रद्द रहनेवाली ट्रेनें
महानंदा व अपर इंडिया एक्सप्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें