गढ़हारा : रेलवे यार्ड गढ़हारा से पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी होने के मामले में पूर्व -मध्य रेल हाजीपुर जोन और सोनपुर मंडल के अधिकारियों का सघन जांच अभियान शुरू हो गया है. घटना के बाद पांच दिसंबर को आरपीएफ सोनपुर मंडल के सीनियर कमांडेंट युगल किशोर मंडल ने मामले की जांच की.उन्होंने बताया कि जांच में दोषी पाये जाने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. बीते चार दिसंबर की रात जिला टीम पुलिस की छापेमारी में रेलवे यार्ड गढ़हरा से भारी मात्रा में तेलकट्टी से डीजल बरामद होने व दो लोगों के साथ चार वाहन जब्त किये जाने पर इस धंधे से जुड़े अपराधियों में खलबली मची है.इस घटना को लेकर
Advertisement
रेल व सिविल पुलिस का अनुसंधान तेज
गढ़हारा : रेलवे यार्ड गढ़हारा से पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी होने के मामले में पूर्व -मध्य रेल हाजीपुर जोन और सोनपुर मंडल के अधिकारियों का सघन जांच अभियान शुरू हो गया है. घटना के बाद पांच दिसंबर को आरपीएफ सोनपुर मंडल के सीनियर कमांडेंट युगल किशोर मंडल ने मामले की जांच की.उन्होंने बताया कि जांच […]
पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्रा ने गढ़हारा ओपी अध्यक्ष अमित कुमार से एक सप्ताह में स्पष्टीकरण की मांग की है. इधर गढ़हारा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इस
मामले में मौके पर चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गये पिपरा देवस निवासी श्रीराम राय और रजनीश ठाकुर को सघन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया
गया.वहीं किल निवासी नामजद डबलू सिंह,नीरज सिंह सहित अन्य सहयोगी 15अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि दोनों गुट के नामजद आरोपित फरार हैं.
गढ़हारा पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी का मामला
इस घटना को लेकर तेल माफियाओं में मची है खलबली
रेलवे यार्ड गढ़हारा से पूर्व में भी पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी,लोहा चोरी,बरौनी लखनऊ ट्रेन की रैक सहित कार्यालय से बैटरी की चोरी आदि मामले चर्चित रहे. रेल सामान्य भंडार डिपो गढहरा से करोड़ों का स्क्रैप घोटाला ने सोनपुर और दानापुर मंडल के संलिप्त लोगों व संबंधित अधिकारियों,सुपरवाइजरों की पोल खोल दी.इस घटना से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न खड़ी कर दी है. इस घटना के बाद तात्कालिक सीनियर कमांडेंट मो शाकिब लगातार गढ़हारा पहुंच मामले का अनुसंधान किया. लेकिन दो साल बीतने के बाद भी मामला ठंडे बस्ते में है. पिछले दिनों डिपो गढ़हरा से बैटरी की चोरी हुई.बाद में फिर दो कमरों का ताला तोड़ इलेक्ट्रिक से जुड़ी सामान की चोरी हुई लेकिन मामले का खुलासा अाधिकारिक तौर पर नहीं हो पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement