पीरो : मोदी सरकार द्वारा लिये गये नोटबंदी के फैसले के समर्थन में सोमवार को भाजपा व सहयोगी दलों के अलावा अभाविप तथा युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने पीरो में पैदल मार्च निकाला. लोहिया चौक के समीप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री विष्णु आर्या के नेतृत्व में निकाले गये इस पैदल मार्च में शामिल दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के समर्थन में नारेबाजी करते हुए आरा रोड, बिहिया रोड और सासाराम रोड समेत नगर के सभी प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया.
Advertisement
नोटबंदी के समर्थन में निकाला पैदल मार्च
पीरो : मोदी सरकार द्वारा लिये गये नोटबंदी के फैसले के समर्थन में सोमवार को भाजपा व सहयोगी दलों के अलावा अभाविप तथा युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने पीरो में पैदल मार्च निकाला. लोहिया चौक के समीप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री विष्णु आर्या के नेतृत्व में निकाले गये इस पैदल मार्च […]
इस दौरान मार्च में शामिल लोग सरकार के समर्थन में स्लोगन लिखे बैनर और तख्तियां भी हाथों में लिए हुए थे. नगर में भ्रमण के बाद पैदल मार्च का समापन लोहिया चौक पर हुआ. मौके पर यहां आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए हरिजी तिवारी, भीम ओझा, ब्रजेश सिंह, राजेश केसरी, कृष्णा प्रसाद समेत कई अन्य वक्ताओं ने कहा कि देश से कालाधन को समाप्त कर देश को प्रगति के मार्ग पर ले जानेवाली सरकार के इस निर्णय का विपक्षी दलों द्वारा विरोध किया जाना यह साबित कर रहा है
कि वे काला कारोबार करने वालों को संरक्षण देकर गरीबों का हक मारते आये हैं. वक्ताओं ने कहा कि देश की जनता सब कुछ समझ गयी है और पूरे देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. कार्यक्रम में अंकित कुमार, राजेश कुमार, रोहित कुमार, नीरज त्रिपाठी, रंगलाल यादव, मुकुल आनंद, सम्राट अशोक, लाल बिहारी सिंह और राजन राय समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
एनडीए, अभाविप व युवा शक्ति के कार्यकर्ता हुए शामिल
मोदी सरकार के समर्थन में लगाये गये नारे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement