जब्त शराब व पुलिस की हिरासत में कारोबारी.
Advertisement
80 बोतल शराब के साथ चार गिरफ्तार
जब्त शराब व पुलिस की हिरासत में कारोबारी. बिहिया : थाने के पकड़ी गांव के पुराना भट्ठी के समीप मंगलवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर बिक्री के लिए रखी गयी 180 एमएल की 80 बोतल शराब जब्त की तथा चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया. बिहिया थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये लोगों […]
बिहिया : थाने के पकड़ी गांव के पुराना भट्ठी के समीप मंगलवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर बिक्री के लिए रखी गयी 180 एमएल की 80 बोतल शराब जब्त की तथा चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया. बिहिया थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये लोगों में पकड़ी गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र मनीष सिंह व स्व रामअग्रय सिंह के पुत्र मनलाल सिंह तथा गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव निवासी विश्वनाथ सिंह के पुत्र अजय सिंह व संगम सिंह के पुत्र विनोद सिंह हैं.
पुलिस के अनुसार, सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान 80 बोतल शराब के साथ पकड़ी गांव के दो लोगों को पकड़ा गया, जबकि दो लोग पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकले. परंतु थानाध्यक्ष विमलेश कुमार की सक्रियता से गजराजगंज ओपी पुलिस के सहयोग से उक्त दोनों लोगों को गजराजगंज से रात में ही दबोच लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त की गयी शराब पर सेल फॉर उत्तर प्रदेश लिखा हुआ है. पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement