आरा : उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को भीषण हादसे में घायल लोग स्पेशल ट्रेन से रविवार की देर रात आरा पहुंचे. जिन्हें रेल एवं जिला प्रशासन द्वारा बिस्कुट, दवा और पानी की बोतलें भी दी गयीं. इस दौरान सदर अनुमंडलाधिकारी नवदीप शुक्ला अपने अधिकारियों एवं रेलवे कर्मचारी मौजूद थे.
जिला प्रशासन की टीम ने हादसे में घायल लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक छोड़ने के लिए वाहन की व्यवस्था कर रखी थी. जिला प्रशासन के अनुसार रेल हादसे में घायल हुए लगभग 60 लोग आरा स्टेशन पर उतरे. बता दें कि 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर पटना आ रही थी. इसी बीच कानपुर के समीप डिरेल होने से लगभग एक सौ से अधिक लोगों की मौत घटनास्थल पर ही होगी, तो चार सौ से अधिक यात्री घायल हो गये थे. इन घायलों को सुरक्षित जगह पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन चला कर उनके घरों तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया था. इस काम को पूरा करने के लिए जिले के आलाधिकारियों को सूचित कर दिया गया था.