आरा/संदेश : एक बुजुर्ग को दिनदहाड़े 100 से ज्यादा की संख्या में लोगों ने पीट- पीट कर हत्या कर दी. इस हत्या में लाठी- डंडे के अलावे लोहे के रॉड का खूब प्रयोग किया गया. परिवार के लोगों में खौफ इतना है कि पुलिस के सामने नाम खोलने से भी वे डरते रहे और अज्ञात […]
आरा/संदेश : एक बुजुर्ग को दिनदहाड़े 100 से ज्यादा की संख्या में लोगों ने पीट- पीट कर हत्या कर दी. इस हत्या में लाठी- डंडे के अलावे लोहे के रॉड का खूब प्रयोग किया गया. परिवार के लोगों में खौफ इतना है कि पुलिस के सामने नाम खोलने से भी वे डरते रहे और अज्ञात सौ से ज्यादा लोगों के विरुद्ध संदेश थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
परिवार के लोगों में बुजुर्ग के जाने का गम तो है लेकिन इस बात से भी वे डरे हुए हैं कि अब उनका क्या होगा. रविवार को संदेश थाना क्षेत्र के अहपुरा गांव निवासी स्व रामनारायण सिंह के 80 वर्षीय पुत्र जगरनाथ सिंह अपने घर में बैठे हुए थे. इसी बीच पहले से घात लगाये 100 से ज्यादा की संख्या में लोगों ने घेर कर पिटाई शुरू कर दी. जब तक पुलिस को इस बात का पता चलता, तब तक एक घंटे तक बुजुर्ग की पिटाई नामजद करते रहे. काफी देर बाद जब पुलिस पहुंची, तो बुजुर्ग जगरनाथ सिंह बुरी तरह जख्मी हो चुके थे. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पूर्व में हुई हत्या से बुजुर्ग की हत्या को जोड़ कर देख रही पुलिस
संदेश में कुछ वर्षों पूर्व एक व्यक्ति की हत्या की गयी थी. उसी हत्या से जोड़ कर बुजुर्ग जगरनाथ सिंह का मामला पुलिस देख रही है. हालांकि यह नहीं बताया गया कि किसकी हत्या की गयी थी.
डायरिया से दो बच्चे बीमार : आरा. डायरिया के मरीज जो कुछ दिनों तक सदर अस्पताल में दिखायी नहीं दे रहे थे. एक महीने के बाद सदर अस्प्ताल में अचानक चार की संख्या में पहुंचे, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. डायरिया का प्रकोप कायम नगर में दिखायी दिया. कायमनगर कोइलवर थाना क्षेत्र में पड़ता है.
डायरिया की चपेट में आने से कायमनगर निवासी मंतोष ठाकुर का पांच वर्षीय पुत्र पवन कुमार, राजेश ठाकुर का पुत्र हिमांशु तथा कायमनगर का ही सोनू और प्रकाश आक्रांत हो गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.