27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने डॉक्टर महावीर से मांगी पांच लाख की रंगदारी

आरा : सूबे में अपराधियों के बढ़ते हौसले की एक बानगी आरा में भी देखने को मिली. अपराधियों ने एक डॉक्टर से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग कर सनसनी फैला दी. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शाहपुर से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ […]

आरा : सूबे में अपराधियों के बढ़ते हौसले की एक बानगी आरा में भी देखने को मिली. अपराधियों ने एक डॉक्टर से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग कर सनसनी फैला दी. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शाहपुर से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार सर्जन महावीर प्रसाद गुप्ता को मोबाइल नंबर 9939330800 पर 9135882151 नंबर से फोन आया. फोन करनेवाला व्यक्ति पांच लाख रुपये की रंगदारी देने की मांग की. इस घटना के बाद डॉक्टर का परिवार बुरी तरह से डरे व सहमे हुए हैं. विदित हो कि चिकित्सक बक्सर के केसठ प्रखंड में
पदस्थापित हैं. देर शाम जब वह घर पहुंचे, तो उनका मोबाइल पर फोन आया. इस घटना के बाद चिकित्सक द्वारा स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद आइएमए से जुड़े कई चिकित्सकों ने डॉ महावीर गुप्ता से मुलाकात की.
सीडीआर निकालने में जुटी पुलिस : इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीडीआर निकाला जा रहा है. हर हाल में रंगदारी मांगनेवाले अपराधियों को छोड़ा नहीं जायेगा. इसके साथ ही डीएसपी संजय कुमार ने भी डॉक्टर से इस संबंध में बातचीत की और घटना की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें