18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फटा टायर और मौत के मुंह में समा गयी दो जिंदगियां

आरा : जिले में नवंबर माह में अब तक नाै की जान चली गयी. सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वाहनों पर ओवरलोड जारी है. शनिवार का दिन दो परिवारों के लिए काला दिन साबित हुआ. ओवरलोड से बस का टायर फटा और मौत के मुंह में दो जिंदगी समा गयी. जख्मी […]

आरा : जिले में नवंबर माह में अब तक नाै की जान चली गयी. सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वाहनों पर ओवरलोड जारी है. शनिवार का दिन दो परिवारों के लिए काला दिन साबित हुआ. ओवरलोड से बस का टायर फटा और मौत के मुंह में दो जिंदगी समा गयी.

जख्मी लोगों के खून के छीटें से पूरा सड़क लाल हो गया था. इस हादसे में जगदीशपुर प्रखंड के पीलापुर गांव निवासी राजनाथ सिंह के पुत्र जयकुमार सिंह तथा बक्सर जिले के केसठ गांव निवासी संजय रवानी के पुत्र मुन्ना रवानी की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मृतक के परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.
ग्रामीणों की तत्परता से बची कई की जान
जिस वक्त यह एनएच पर हादसा हुआ, उस वक्त लोग खेतों में काम कर रहे थे. बस को पलटते देख मदद के लिए दौड़ पड़े समय से ग्रामीणों से मिली मदद के कारण कई यात्रियों की जान बच गयी. जिस हाल में जो लोग जैसे थे, मदद के लिए आगे आकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया.
शांति कर रही थी घर आने का इंतजार और मिल गयी मौत की खबर
इसे संयोग ही कहेंगे कि जिस पति के आने का शांति घर पर इंतजार कर रही थी. उसे क्या पता था कि आनेवाले समय उस पर वज्र बन कर गिरनेवाला है. सुबह घर से निकलते वक्त शांति ने अपने पति को जल्द घर आने की बात कहीं थी. उसे भी क्या पता था कि शनिवार को कुछ ऐसा होगा, जिससे उसका सुहाग ही उजड़ जायेगा. इस घटना के बाद मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें