भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में कवरा मठीया गांव के समीप शनिवार सुबह एक मिनी बस के बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गयी. इसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 24 अन्य व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में से तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर हुए इस हादसे में मरने वालों में जयकुमार (25) एवं एक अन्य व्यक्ति शामिल है, जिसकी तत्काल पहचान नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि बस जगदीशपुर से भोजपुर जिला मुख्यालय आरा जा रही थी. घायल हुए लोगों में से तीन जिनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है, उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, बाकी अन्य घायलों का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में चल रहा है.
पुलिस निरीक्षक कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय आरा स्थित सदर अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि बस चालक एवं खलासी बस छोडकर फरार हो गये. बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.