Advertisement
परेशानी अब भी बरकरार
आरा : नोटबंदी को लेकर जिले में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती जा रही है. अब धीरे-धीरे बैंक की शाखाओं तथा एटीएम के पास भी लगनेवाली लंबी कतारें कम होती जा रही है. इसे लेकर लोग अब राहत की सांस लेने लगे हैं. कुछ परेशानी हैं बरकरार : अभी भी कुछ समस्याएं बरकरार हैं. कई बैंकों […]
आरा : नोटबंदी को लेकर जिले में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती जा रही है. अब धीरे-धीरे बैंक की शाखाओं तथा एटीएम के पास भी लगनेवाली लंबी कतारें कम होती जा रही है. इसे लेकर लोग अब राहत की सांस लेने लगे हैं.
कुछ परेशानी हैं बरकरार : अभी भी कुछ समस्याएं बरकरार हैं. कई बैंकों की शाखाओं में पैसा नहीं आने से लोगों को परेशानी हो रही है. पैसे की आशा में लोग बैंक शाखाओं में जाकर निराश होकर लौट रहे हैं. कई लोगों को अभी भी नये पांच सौ तथा दो हजार के नोटों की जरूरत है, ताकि उनका काम चल सके.
लगभग निजी बैंकों की ज्यादातर एटीएम हैं बंद : नगर में निजी बैंकों की एटीएम ज्यादातर संख्या में अभी भी बंद हैं. कई एटीएम पैसा नहीं होने के कारण तो कई एटीएम सॉफ्टवेयर नहीं बदले जाने के कारण बंद पड़ी हैं.
किसानों को भी हो रही है काफी परेशानी : रबी फसल की बुआई को लेकर खाद, बीज की खरीदारी के लिए तथा मजदूरी देने के लिए पैसे की कमी होने के कारण किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. गांवों में एटीएम की कमी तथा उनमें पैसे नहीं होने से उनको पैसा नहीं मिल पा रहा है.
इस कारण खेती में देर होने से किसान चिंतित हैं.कई गैस एजेंसी तथा पेट्रोल पंप द्वारा नहीं लिया जा रहा पुराना नोट : सरकार द्वारा बनायी गयी व्यवस्था के अनुसार पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसियों को पुराने पांच तथा एक हजार के नोट को लेना था, पर इनके द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है. पेट्रोल पंपों पर खुदरा नहीं देकर पूरे पांच सौ या एक हजार का तेल लेने पर मजबूर किया जा रहा है.
शुक्रवार को बैंकों में नहीं दिखी लाइन, स्थिति हो रही सामान्य : पीरो. केंद्र सरकार के नोट बंदी के फैसले के 10वें दिन शुक्रवार को बैंकों में पिछले दिनों की अपेक्षा स्थिति सामान्य होती नजर आयी़ शुक्रवार को यहां किसी भी बैंक में लंबी लाइन नजर नहीं आयी़ हालांकि बैंकों के अंदर भीड़-भाड़ रही और लोग पैसा निकालने के लिए कशमकश करते नजर आये़
शुक्रवार को भी अधिकतर एटीएम बंद ही रहीं, जिस कारण लोगों को परेशानी हुई़ पीरो में केवल पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम से ही पैसा निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement