Advertisement
आदेश का अनुपालन नहीं करने पर सीओ के वेतन पर लगी रोक
आरा : कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं करने को लेकर एसीजेएम सप्तम प्रणव शंकर ने बड़हरा अंचलाधिकारी के वेतन पर कोर्ट में प्रतिवेदन दाखिल करने तक रोक लगाने का आदेश देते हुए जिला पदाधिकारी को पत्र भेजने का निर्देश दिया है. सहायक अभियोजन पदाधिकारी ने बताया कि बड़हरा थानान्तर्गत बखोरापुर गांव निवासी राजेश्वरी प्रसाद […]
आरा : कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं करने को लेकर एसीजेएम सप्तम प्रणव शंकर ने बड़हरा अंचलाधिकारी के वेतन पर कोर्ट में प्रतिवेदन दाखिल करने तक रोक लगाने का आदेश देते हुए जिला पदाधिकारी को पत्र भेजने का निर्देश दिया है. सहायक अभियोजन पदाधिकारी ने बताया कि बड़हरा थानान्तर्गत बखोरापुर गांव निवासी राजेश्वरी प्रसाद सिंह ने मारपीट करने को लेकर कोर्ट में एक मुकदमा किया था, जिसमें अभियुक्त रंगनाथ सिंह की जमीन की रसीद पर जमानत हुई थी. बाद में परिवादी ने रसीद को गलत बताते हुए कोर्ट में आवेदन दिया.
कोर्ट ने बड़हरा अंचलाधिकारी से रसीद की जांच प्रतिवेदन देने का आदेश दिया. कोर्ट द्वारा अंचलाधिकारी को रिमाइंडर भी दिया गया. कारण- पृच्छा के दो माह बाद भी कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर एसीजेएम सप्तम ने कोर्ट में प्रतिवेदन दाखिल करने तक बड़हरा अंचलाधिकारी के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement