डेहरी कार्यालय : मगध सम्राट जरासंघ के वंशजों की स्थिति आज काफी दयनीय है. उनके राजनीतिक हक के साथ साथ आरक्षण में भी सेंधमारी की जा रही है. एक समय में पूरे मगध पर राज करनेवाले हम आज किस स्थिति में है. इसका मंथन हम सबों को करना चाहिए. उक्त बातें जदयू के जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी ने शनिवार को स्थानीय अब्दुल क्यूम अंसारी नगर भवन में मनाये जा रहे मगध सम्राट जरासंघ की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार की तर्ज पर अति पिछड़ों को आरक्षण देना केंद्र सरकार सुनिश्चित करें. समारोह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए एमएलसी चंदेश्वर
प्रसाद चंद्रवंशी ने उपस्थित लोगों से संगठित हो कर अपने हक व हुकूक के प्रतिजागरूक होते हुए हर क्षेत्र में हिस्सेदारी के लिए चुनाव में अपने बीच के लोग को जीता कर भेजने का काम करें. अतिपिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी, पूर्व जिला पार्षद सरिता चंद्रवंशी, पार्षद शोभा चंद्रवंशी, अशोक चंद्रवंशी आदि ने जरासंघ महाराज को अब तक का सबसे प्रतापी राजा बताते हुए एकजुटता के साथ उनके बताये रास्ते पर चलने का उपस्थित लोगों से अपील की.
समारोह की अध्यक्षता कर रहे गोपाल प्रसाद चंद्रवंशी ने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों की चर्चा करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में चंद्रवंशियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि अनार सिंह, सीता राम सिंह, रामचरितर सिंह, भगवान सिंह चंदेल, अवध बिहारी सिंह, गुप्तेश्वर प्रसाद, गिरिजा सिंह आदि इसके मिसाल हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक विजय कुमार सिंह, रामजी सिंह, डॉ गंगा सागर सिंह, कुंवर सिंह, मेघनाथ चंद्रवंशी, उमेश कुमार सिंह, राकेश कुमार चंद्रवंशी, विमलेश कुमार, गोविंद कुमार, आलोक कुमार, संतोष कुमार आदि की भूमिका काफी सराहनीय रही. कार्यक्रम का संचालन डॉ बैजनाथ सिंह बटोही ने किया.