तैराकी प्रतियोगिता में नीतीश पांडेय बने प्रथम विजेता
आरा. चंदवा सूर्यमंदिर तालाब में आयोजित जिलास्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में नीतीश पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 50 मीटर, 100 मीटर तथा 200 मीटर फ्रीस्टाइल सहित 100 मीटर बैक स्ट्रोक में भी नीतीश पांडेय ने प्रथम स्थान पाया, जबकि द्वितीय स्थान पर संतोष यादव एवं तृतीय स्थान पर सुदामा कुमार चौधरी रहे.
प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक अनवर आलम तथा अध्यक्षता प्रियरंजन श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर श्रीवास्तव ने कहा कि भोजपुर में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है इन्हें निखारने की. कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार देव ने कहा कि किसी भी संस्था की रीढ़ अर्थ होता है. उपाध्यक्ष महेंद्र चौधरी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वहीं विधायक ने आश्वासन दिया कि अगर संघ योजना बना कर दे तो खेल मंत्री से बात कर मानक स्तर का तरणताल बनवाने का प्रयास किया जायेगा. इस अवसर पर रामविलास पांडेय, विजेंद्र राय, लालमुनि, सत्येंद्र यादव, अशोक कुमार, बजरंगी सिंह, विक्की कुमार, नुनुबाबू झा, रंजन उपाध्याय सहित कई लोग उपस्थित थे.