आस्था . आज देंगे भगवान भास्कर को प्रथम अर्घ, छठ गीतों से गूंजीं गलियां
Advertisement
व्रतियों ने किया प्रसाद ग्रहण
आस्था . आज देंगे भगवान भास्कर को प्रथम अर्घ, छठ गीतों से गूंजीं गलियां आरा : लोक आस्था व सूर्योपासना का महापर्व छठ व्रत के दूसरे दिन व्रतियों ने खीर और रोटी का प्रसाद ग्रहण किया. आज अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ दिया जायेगा. खरने का प्रसाद परिवार व परिजनों के बीच वितरित किया गया. […]
आरा : लोक आस्था व सूर्योपासना का महापर्व छठ व्रत के दूसरे दिन व्रतियों ने खीर और रोटी का प्रसाद ग्रहण किया. आज अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ दिया जायेगा. खरने का प्रसाद परिवार व परिजनों के बीच वितरित किया गया. रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ संध्या में गंगा व सोन तथा जिले के प्रसिद्ध छठ घाटों पर दी जायेगी. खरना व्रत को लेकर व्रतियों ने गंगा और विभिन्न सरोवरों में स्नान किया. शहर के समाहरणालय तालाब, छठी पोखरा,
बेलाउर सूर्य मंदिर, चंदवा सूर्य मंदिर, अनाईठ धोबी घटवा सूर्य मंदिर, न्यू पुलिस लाइन, गांगी, मुख्य नहर पर स्थित घाटों आदि सुबह से ही स्नान करने को लेकर व्रतियों की भीड़ लगी रही. बाजारों में काफी चहल-पहल सुबह से ही लगी रही. लोगों ने दऊरा, सूप, गागर नींबू, सिंघाड़ा, मूली, ईख, चूल्हे व आम की लकड़ियों की खरीदारी की. कई जगहों पर अस्थायी तालाब का भी निर्माण किया गया है, ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
बांस के सामान की बढ़ी मांग : लोकआस्था का महापर्व छठ में बांस की बनी वस्तुओं की मांग बढ़ गयी है. प्रकृति से जुड़ा यह पर्व कई मायनों में हमें पर्यावरण की रक्षा की सीख देता है. बांस के बने टोकरे, दौड़ी, सूप, कोनिया, मिट्टी के बरतन के अलावा गन्ना, नारियल, केला, हल्दी, अदरक, मूली और अन्य सामान की भी जम कर खरीदारी की जा रही है. छठव्रतियों के लिए कई संस्थाओं ने निःशुल्क गन्ना और नारियल सूप का वितरण किया. सामान के दाम भी आसमान छू रहे हैं,
लेकिन छठव्रतियों के आस्था के सामने महंगाई भी फीकी साबित हो रही है.
मिटेगा आम व खास में फर्क : छठ घाटों पर पूजा के दौरान आम एवं खास में फर्क मिट जाता है. इस दिन घाट पर लोगों के बीच का विभेद मिट जाता है और सभी एक-दूसरे का सहयोग करते हैं. पूरा माहौल परिवार मय हो जाता है. भारतीय दर्शन का यहां अनोखा उदाहरण देखने को मिलता है. नगर के बीचोबीच स्थित कलेक्टेरिएट छठ घाट पर सांप्रदायिक सद्भाव भी देखने को मिलता है. एक तरफ सूर्य मंदिर तो दूसरी तरफ मसजिद अवस्थित है, तो वहीं घाट के दक्षिण तरफ बना चर्च गंगा-जमुनी तहजीब को दरसाता है.
एसपी ने किया छठ घाट का निरीक्षण : कोईलवर. छठ महापर्व को लेकर भोजपुर पुलिस अधीक्षक क्षत्रनिल सिंह ने कोईलवर, धनडीहा समेत कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. कोईलवर गोरया घाट पर पहुंचते ही पुलिस अधीक्षक ने थानाप्रभारी संजय सिंह को वाहनों के पड़ाव के लिए जगह चयन कर बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया. साथ ही स्वयंसेवियों को थाना स्तर से बैच उपलब्ध कराने का अावश्यक निर्देश थानाध्यक्ष को दिया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया की क्षेत्र में सभी छठ घाटों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. किसी अनहोनी से निबटने के लिए पुलिस के जवान सादे लिबास में चप्पे- चप्पे पर तैनाती की गयी है.
खरना का प्रसाद बनातीं व्रती महिलाएं.
आकर्षक ढंग से सजाये गये छठ घाट
घाटों पर शनिवार को भी जहां दिनभर सफाई की गयी. वहीं कई जगहों पर प्रवेश द्वार भी बनाये गये हैं. घाटों पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिये गये हैं. इसके साथ ही झालरों और आधुनिक ढंग से सजावट भी गयी है. रोशनी के लिए हाइमास्ट लाइट व उद्घोषणा के लिए लाउडस्पीकर व साउंड सिस्टम लगाया गया है. पूरे दिन घाटों पर दिन भर छठ माता के गीत सुनाई दे रहे हैं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. पूजा समितियों ने भी हर घाट पर अपने स्वयंसेवकों को तैनात किया है.
हर घाट पर सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहेंगे. पुलिस व यातायात पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे. घाटों पर सीसीटीवी कैमरा, मेडिकल टीम, गोताखोर व नाविक भी तैनात रहेंगे. नियम एवं निष्ठा के इस पर्व को लेकर सभी घरों की साफ- सफाई एवं आसपास की सफाई का लोग विशेष ध्यान दे रहे हैं. छठ घाटों की ओर जानेवाले मार्गों की सफाई व रोशनी की व्यवस्था में भी स्थानीय नवयुवकों की भागीदारी उत्साहपूर्ण है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement