निर्देश. सीएम के सात निश्चयों से संबंधित योजनाओं की प्रभारी सचिव ने की समीक्षा, कहा
Advertisement
योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी
निर्देश. सीएम के सात निश्चयों से संबंधित योजनाओं की प्रभारी सचिव ने की समीक्षा, कहा आरा : जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सह जिला के प्रभारी सचिव अरुण कुमार सिंह ने सरकार प्रायोजित व सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा जिले के आलाधिकारियों के साथ की. इस दौरान प्रभारी सचिव ने संबंधित विभागों के […]
आरा : जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सह जिला के प्रभारी सचिव अरुण कुमार सिंह ने सरकार प्रायोजित व सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा जिले के आलाधिकारियों के साथ की. इस दौरान प्रभारी सचिव ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से कराने का निर्देश दिया.
प्रभारी सचिव द्वारा सात निश्चय कार्यक्रम, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, आपदा प्रबंधन, लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम इत्यादि योजनाओं की सघन समीक्षा की. सात निश्चय कार्यक्रम की समीक्षा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सर्वेक्षण कार्य, बिहार लोहिया स्वच्छता योजना के तहत खुले में शौच से मुक्ति के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर शौचालय, ग्रामीण क्षेत्रों में नल का जल योजना, गली एवं नाली का निर्माण,
आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए कुशल युवा कार्यक्रम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता की समीक्षा की गयी. साथ ही सभी प्रखंडों में होनेवाले कौशल विकास केंद्र के निर्माण की समीक्षा की गयी.
सचिव ने निबंधन -सह -परामर्श केंद्र का किया निरीक्षण : प्रभारी सचिव द्वारा सदर आरा प्रखंड अंतर्गत धनुपरा में जिला निबंधन -सह- परामर्श केंद्र का निरीक्षण करते हुए कार्यरत कर्मचारियों से कार्यकलापों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी. उन्होंने प्रबंधक, सहायक प्रबंधक एवं कंप्यूटर सहायकों से डीआरसीसी के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही कर्मियों की समस्याओं से प्रभारी सचिव अवगत हुए
उन्होंने डीआरसीसी में शेष बचे छोटे-छोटे कार्य को जल्द पूरा करने की बात कही.
अब तक 573 आवेदन प्राप्त, 248 आवेदनों का हुआ सत्यापन
जिला योजना पदाधिकारी द्वारा बताया गया की अबतक बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अंतर्गत आठ आवेदन, स्वयं सहायता भत्ता से संबंधित 424 आवेदन तथा कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 141 आवेदन सहित कुल 573 आवेदन अब तक प्राप्त हुए हैं. इसमें से 248 आवेदनों के कागजात का सत्यापन किया गया है.
प्रभारी सचिव द्वारा छठपूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. जिले के लोगों को प्रेम, सद्भाव एवं शांति के साथ लोक आस्था का पर्व छठ की शुभकामना देते हुए छठ मनाने का अनुरोध किया. जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने प्रभारी सचिव को बताया कि छठ पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था एवं छठव्रतियों की सुविधाओं के मद्देनजर छठ घाट पर प्रकाश व्यवस्था,
बैरिकेडिंग, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, महत्वपूर्ण सूचनाओं के प्रसारण के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था, सड़कों की व्यवस्था, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है. बैठक में जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव, अपर समाहर्ता भोजपुर-बक्सर, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर,पीरो,जगदीशपुर, नगर आयुक्त, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी डीसीएलआर, प्रभारी पदाधिकारी बिहार लोक सेवा अधिकार, अंचल अधिकारी, जिला जन सम्ंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें.
समय सीमा के अंदर हो लोक शिकायत निवारण मामलों का निष्पादन
प्रभारी सचिव द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की समीक्षा के अंतर्गत बताया गया कि अब तक प्राप्त लगभग 1500 शिकायत के विरुद्ध लगभग 50 प्रतिशत का निष्पादन किया गया है. प्रभारी सचिव द्वारा निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर शिकायतों का निष्पादन करावें.
कई स्थानों पर हुआ सूप व नारियल का वितरण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement