27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चावल व गुड़ के खीर का आज बनेगा प्रसाद

छठ पर्व. व्रतियों ने चने की दाल, अरवा चावल का भात व कद्दू की सब्जी का किया सेवन आरा/कोइलवर/चांदी : सूर्योपासना के महापर्व का पहला दिन व्रतियों ने पूरी पवित्रता के साथ चने की दाल, अरवा चावल का भात, कद्दू की सब्जी का प्रसाद बना नहाय-खाय संपन्न किया. वहीं, इसका प्रसाद परिजनों, रिश्तेदारों, आसपास के […]

छठ पर्व. व्रतियों ने चने की दाल, अरवा चावल का भात व कद्दू की सब्जी का किया सेवन

आरा/कोइलवर/चांदी : सूर्योपासना के महापर्व का पहला दिन व्रतियों ने पूरी पवित्रता के साथ चने की दाल, अरवा चावल का भात, कद्दू की सब्जी का प्रसाद बना नहाय-खाय संपन्न किया. वहीं, इसका प्रसाद परिजनों, रिश्तेदारों, आसपास के लोगों को भी खिलाया. इससे पहले व्रतियों ने घरों को साफ-सुथरा कर सोन नद, पोखर, नहर, तालाब व कुएं के पानी से स्नान कर भगवान भास्कर को जल अर्पित किया. इसके मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से सेंधा नमक व घी से तैयार किये गये प्रसाद को ग्रहण किया.
नगर पंचायत स्थित सोन नद समेत बिदंगावा, कायमनगर, धंडीहा, बहियारा, मानिकपुर, हरिपुर, बीरमपुर, खनगांव, गोपालपुर, जोकता समेत सभी पंचायतों में नदी, तालाब, पोखरे, कुएं के पास छठ घाटों को स्वंयसेवियों द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया है.
छठ गीतों से गूंजा जिप अध्यक्ष का आवास : लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत के भक्तिमय गीतों से जिला पर्षद अध्यक्ष आरती देवी का आवास गूंज रहा है. छठ को लेकर जिप पर्षद का आवास भक्तिमय हो गया है. नहाय-खाय के साथ लोगों ने उनके आवास जाकर लौकी व चावल का प्रसाद ग्रहण किया. पूरे दिन लोगों का तांता लगा रहा.
मंडल कारा में बंदी कर रहे व्रत : मंडलकारा में भी छठ के गीत सुनायी दे रहे हैं. मंडल कारा छठी मइया के गीतों से भक्तिमय हो गया है. बंदी व्रतधारियों की कार्यों में हाथ बंटा रहे हैं. प्रशासन द्वारा फल, दउरा सहित कई सामग्री की व्यवस्था की गयी है. मंडलकारा में ही पोखरा खुदवाया गया है, जहां बंदी अर्घ देंगे. काराधीक्षक ने बताया कि दर्जन भर बंदी छठ व्रत कर रहे हैं.
नहाय-खाय का प्रसाद बनातीं व्रती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें