27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक ने नहीं रोकी बस, तो दो पुलिसकर्मियों ने कर दी धुनाई

जख्मी चालक, खलासी व कंडक्टर ने जाम की सड़क आरा : बस पर चढ़ दो पुलिसवालों ने चालक व खलासी के साथ कंडक्टर को इतना पीटा कि तीनों बुरी तरह से जख्मी हो गये. इसके बाद गुस्साये चालक, खलासी व कंडक्टर ने नवादा थाने के न्यू पुलिस लाइन के समीप बस लगा सड़क जाम कर […]

जख्मी चालक, खलासी व कंडक्टर ने जाम की सड़क

आरा : बस पर चढ़ दो पुलिसवालों ने चालक व खलासी के साथ कंडक्टर को इतना पीटा कि तीनों बुरी तरह से जख्मी हो गये. इसके बाद गुस्साये चालक, खलासी व कंडक्टर ने नवादा थाने के न्यू पुलिस लाइन के समीप बस लगा सड़क जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी तथा आरा-बक्सर शहर के प्रमुख चौक-चौराहे व आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर भी यातायात बाधित हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही नवादा थाने की पुलिस पहुंची और बसचालक को समझा-बूझा कर जाम हटाया. इसके बाद चालक, खलासी व कंडक्टर नवादा थाने में पुलिस वालों की शिकायत लेकर पहुंचे.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह आरा से ब्रह्मपुर जा रही विंध्य पुत्र बस जैसे ही पुलिस लाइन के समीप पहुंची सिविल वरदी में दो पुलिस वाले बस रुकवा कर चढ़ गये. उतरने के दौरान एक पुलिस वाले ने कहा बस रोक कर खड़ा रह. जब काफी देर हो गया, तो खलासी सुरेंद्र सिंह व ड्राइवर सुरेश राम ने पूछा अब कितनी देर बस खड़ी रहेगी.
इस पर दोनों पुलिस वालों ने वरदी का रौब दिखाते हुए पिटाई शुरू कर दी. बीच-बचाव के लिए पहुंचे कंडक्टर राजेंद्र सिंह को भी पुलिस वालों ने नहीं बख्शा और उनकी भी पिटाई कर दी. इस बात से गुस्साये तीनों ने पुलिस लाइन के समीप बस खड़ी कर दी.
जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें