आरा : नगर के महत्वपूर्ण छठ घाटों में एक है पावरगंज छठ घाट. छठ व्रत को लेकर लोगों के मन में इतनी आस्था है, पर सफाई के नाम पर अब तक मात्र खानापूर्ति ही की गयी है. कई जगह लोग चंदा इकट्ठा करके तथा श्रमदान करके कई बड़े -बड़े कार्य सामाजिक क्षेत्र तथा अन्य क्षेत्र के कर देते हैं, पर यहां की स्थिति भिन्न है़. जैसे लोग वैसा जिला प्रशासन एवं नगर निगम़ फिर भी जैसा घाट है, उसे भी अब तक साफ नहीं किया जा रहा है़
Advertisement
छठ पर्व पर भी पूरी नहीं हुई घाट की सफाई
आरा : नगर के महत्वपूर्ण छठ घाटों में एक है पावरगंज छठ घाट. छठ व्रत को लेकर लोगों के मन में इतनी आस्था है, पर सफाई के नाम पर अब तक मात्र खानापूर्ति ही की गयी है. कई जगह लोग चंदा इकट्ठा करके तथा श्रमदान करके कई बड़े -बड़े कार्य सामाजिक क्षेत्र तथा अन्य क्षेत्र […]
घाट पर कई मोहल्लों के आते हैं लोग : इस घाट पर पावरगंज, बिहारी मिल, बंधन टोला, गोढना रोड आदि मुहल्लों के लोग छठ करने आते हैं. पर पानी की गंदगी के कारण लोगों को काफी कठिनाई होती है़. लोग घर से ही स्नान करके आते हैं तथा भगवान सूर्य को अर्घ देते है़ं, पर इससे छठव्रतियों की आस्था पर कुठाराघात होता है़. फिर भी भगवान सूर्य के प्रति उनकी श्रद्धा में कोई फर्क नहीं पड़ता है़.
प्रकाश की रहेगी अच्छी व्यवस्था :
घाट पर स्वयंसेवी संगठनों द्वारा प्रकाश की अच्छी व्यवस्था की जाती है. स्थानीय लोगों के द्वारा इस अवसर पर छठ घाट सहित रास्ते में भी प्रकाश की व्यवस्था की जाती है.
नगर निगम की लापरवाही से लोगों में आक्रोश
पॉवर गंज स्थित छठ घाट फैली गंदगी़
सामाजिक संगठनों के भरोसे ही है सफाई व्यवस्था
घाट के सफाई की व्यवस्था मुख्यत: सामाजिक संगठनों पर ही निर्भर होती है़. निगम अपने कार्य में अभी तक फिसड्डी ही साबित हो रहा है़. वहीं घाट की सफाई को लेकर लोग भी आगे नहीं आये हैं. घाटों पर सफाई का होता है. काफी महत्व छठ घाट पर सफाई का काफी महत्व होता है़. केवल घाट पर ही नहीं, बल्कि इस पर्व के दौरान पूरे समय में पवित्रता सबसे अहम पहलू में एक है़, पर सफाई अब तक नहीं हो रही है़
छठ से पूर्व घाटों की करा ली जायेगी सफाई
घाटों की सफाई का काम शुरू है. छठ के पहले सभी घाटों की सफाई कर ली जायेगी.
प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement