आरा : आरा यूथ ग्रुप के सदस्यों ने दीपावली के दिन आरा स्टेशन परिसर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया, रंगोली बनाये और दीप सज्जा भी किया. गत साल की तरह इस साल भी भव्य रंगोली बनायी गयी तथा स्टेशन दीयों और रोशनी से जगमग हो उठा तथा ग्रुप के सदस्यों ने यात्रियों, रिक्शा-ऑटोचालकों, स्टेशन कर्मचारियों तथा आम जनता के साथ दीपावली मनायी तथा शहीदों को याद कर एक दिया शहीदों के नाम अभियान चलाया. इसके तहत शहर को कई लोगों ने रंगोली के पास आकर दीये जलाये.
इस मौके पर आदित्य अतुल,अधिवक्ता रश्मिराज कौशिक विक्की, फिल्म अभिनेता सत्यकाम आनंद, राकेश चौरसिया, डॉ कुणाल, राजीव गुड्डू, लोकेश दिवाकर, श्रीधर शर्मा, सृष्टि, आजाद जी, भोलू, कन्हैया और रॉकी समेत कई बुद्धिजीवी तथा आम नागरिक शामिल हुए. संस्था के संस्थापक सदस्य आदित्य अतुल और रश्मिराज कौशिक विक्की ने बताया कि छठ के दिन भी स्वच्छता अभियान चलाने के बाद नवादा चौक पर भव्य रंगोली बनायी जायेगी तथा गरीबों को कंबल वितरित किया जायेगा.