25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनायी गयी गोवर्धन पूजा

शाहपुर : प्रखंड में धूमधाम से गोवर्धन पूजा मनाया गया. इस अवसर पर यदुवंशियों द्वारा गांवो के गोवर्धन स्थान पर एकजुट होकर परंपरा के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण और गोवर्धन पर्वत का विधिवत पूजन किया गया. लोक भाषा में विरहा गयान और परंपरागत अस्त्र एवं शस्त्र लाठी,तलवार,वाना, मुंगरी सहित कई अन्य तरीकों से युवाओं द्वारा अपने […]

शाहपुर : प्रखंड में धूमधाम से गोवर्धन पूजा मनाया गया. इस अवसर पर यदुवंशियों द्वारा गांवो के गोवर्धन स्थान पर एकजुट होकर परंपरा के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण और गोवर्धन पर्वत का विधिवत पूजन किया गया. लोक भाषा में विरहा गयान और परंपरागत अस्त्र एवं शस्त्र लाठी,तलवार,वाना, मुंगरी सहित कई अन्य तरीकों से युवाओं द्वारा अपने खेल कला को प्रदर्शित किया. इसके पूर्व शाहपुर में यादव समुदाय के लोगों द्वारा एक झांकी निकाली गयी,

जो शाहपुर के विभिन्न पथों से भगवान श्रीकृष्ण एवं गोवर्धन पर्वत की जयघोष करते पश्चिम पोखरा स्थित पूजन स्थल तक पहुंची. इसमें पूर्व नप अध्यक्ष शारदानंद सिंह, पैक्स अध्यक्ष शिवप्रसन्न यादव, वार्ड पार्षद गया नाथ यादव, राकेश यादव, मुन्ना यादव, रवि यादव, हृदया यादव, संजय यादव, बाल किशुन यादव, मनोज यादव, धनपत यादव, सुनील यादव, काशी यादव, रामदुलार यादव, ललन यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.

सरैया. बड़हरा प्रखंड के सरैया, बभनगावां, पदमिनिया, सिन्हा, नेकनामटोला, कनहछपरा, कल्याणपुर, खवासपुर, मिल्की आदि जगहों पर गोवर्धन पूजा परंपरागत तरीके से मनायी गयी. लोगों ने लाठी- डंडा खेल का भी प्रदर्शन किया. इस अवसर पर कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. वहीं बभनगावां गांव में दो गोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसे देख कर श्रोता मंत्रमुग्ध थे. इस कार्यक्रम के आयोजन करने सभी ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें