चाइनीज सामान को आग में जलाती शहीद की पत्नी
Advertisement
शहीद के गांव में न छूटेंगे पटाखे न बटेंगीं मिठाइयां
चाइनीज सामान को आग में जलाती शहीद की पत्नी आरा : जहां एक तरफ दीपावली को लेकर पूरा संसार खुशियां मना रहा होगा, वहीं उड़ी हमले में शहीद अशोक सिंह के गांव रकटू टोला के लोग इस बार दीपावली नहीं मना रहे हैं. इस गांव के लोग शहीदों के नाम पर दीया तो जरूर जलेंगे […]
आरा : जहां एक तरफ दीपावली को लेकर पूरा संसार खुशियां मना रहा होगा, वहीं उड़ी हमले में शहीद अशोक सिंह के गांव रकटू टोला के लोग इस बार दीपावली नहीं मना रहे हैं. इस गांव के लोग शहीदों के नाम पर दीया तो जरूर जलेंगे लेकिन न पटाखे फूटेंगे और न मिठाइयां नहीं बंटेंगीं.
चाइनीज सामान काे शहीद की पत्नी ने किया आग के हवाले
शहीद की पत्नी संगीता देवी ने घर में पड़े सारे चाइनीज वस्तुओं को जलाया और सभी से चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिए अपील की. संगीता ने कहा कि वो देश जो हमारे देश के दुश्मन को शह देता हो उसे सबक सिखाना भी हमारा दायित्व बनता है.
संगीता यह कहते हुए थोड़ा भावुक जरूर हो जाती है कि परिवार दीपावली नहीं मनायेगा, लेकिन शहीदों के नाम दीये जरूर जलाये जायेंगे. उन्होंने सभी शहीदों के नाम दिया जला कर सच्ची श्रद्धांजलि की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement