आरा : महानंद एक्सप्रेस के पेंट्रीकार से खाना मंगा कर दरभंगा के फैशन डिजाइनर जैसे ही खाना खाया बेहोश हो गया. इस घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. साथ चल रहे परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल ट्विट के जरिये रेलवे अधिकारियों को दी. इलाहाबाद में डॉक्टर ने एसी टू की बोगी में चढ़े,
तो आग बबुला हो गये. उन्होंने बेहोश मरीज को ठीक करार दिया. इसके बाद परिजनों ने रेलवे अधिकारियों ने ट्विट किया, तो बक्सर में पुन: डॉक्टर को बुलाया गया. यहां भी डॉक्टर के साथ हो-हंगामा हुआ. इसके बाद फैशन डिजाइनर रिसु राज को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से दरभंगा जा रहा फैशन डिजाइनर दरभंगा जिले के चित्रगुप्तनगर निवासी नवल किशोर सिंह के पुत्र रिसु राज ने महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन में पेंट्रीकार से खान मंगवाया.
खाना खाते ही वह बेहोश हो गया. इसके बाद इलाहाबाद एवं बक्सर में डॉक्टर के साथ परिजनों की हुई बकझक से उसके पिता नवल किशोर सिंह काफी दुखी थे. विदित हो कि ट्रेनों में नशा खिलाने वाले गिरोह लगातार यात्रियों को निशाना बना रहे हैं, परंतु रेल पुलिस इस मामले में शिथिलता बरत रही है.