आरा : शहर के एक प्रतिष्ठित एमआर की मौत नगर थाना क्षेत्र के धरहरा के समीप हो गयी. इस दर्दनाक घटना की खबर जिसने भी सुनी वह बेहद परेशान हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के धरहरा के समीप पटना की तरफ से आ रहा स्कार्पियो एवं आरा की तरफ से पटना जा रही मोटरसाइकिल सवार युवक के आमने-सामने की टक्कर हो गयी़
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कार्पियो सवार की ही गलती थी. धरहरा के समीप मोड़ पर मोटरसाइकिल पर सवार बुरी तरह नवादा थाना क्षेत्र के नवादा के रहने वाला विजय उर्फ मामा के नाम से विख्यात बुरी तरह जख्मी हो गया़ उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम देर रात सदर अस्पताल में कराया जा रहा था. इधर घटना को अंजाम देने के बाद लापरवाह एवं अनियंत्रित स्कार्पियो सवार गाड़ी लेकर फरार हो गया.