आरा : कतिरा स्थित गांधी नगर में वार्ड पार्षद पति व सीआइएसएफ के जवान के बीच हुई मारपीट व गोलीबारी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. एक तरफ जख्मी सीआइएसएफ जवान के बयान पर पार्षद पति मुन्ना सिंह, उसके पिता राजेंद्र सिंह, चाचा राजू सिंह तथा भतीजा रिंकू सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
वहीं बुरी तरह जख्मी वार्ड पार्षद पति मुन्ना सिंह की पिटाई के दौरान गंभीर चोट लगी थी़ उसे सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. बता दें कि आरोप है कि मुन्ना सिंह की गोली से सीआइएसफ का जवान दीपक यादव जख्मी हो गया था. हालांकि वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. विरोध में उसकी पिटाई जख्मी के परिजनों ने कर दी थी.