18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरो में तीसरे दिन भी उपद्रव, दो गुटों में झड़प व फायरिंग

पीरो (भोजपुर) : बिहार के भोजपुर मेंताजियाजुलूसके दौरान पीरो बाजार में बुधवार को हुए हंगामे और तोड़फोड़ की घटना को लेकर शुक्रवार को भी यहां शांति नहीं लौटी है. पिछले दिनों वहां बवाल के दौरान कई बसें फूंकी गयी थी और आज सुबह भोजपुर में एक बाइक जला दी गयी.साथ ही फिर सेआज दो गुटों […]

पीरो (भोजपुर) : बिहार के भोजपुर मेंताजियाजुलूसके दौरान पीरो बाजार में बुधवार को हुए हंगामे और तोड़फोड़ की घटना को लेकर शुक्रवार को भी यहां शांति नहीं लौटी है. पिछले दिनों वहां बवाल के दौरान कई बसें फूंकी गयी थी और आज सुबह भोजपुर में एक बाइक जला दी गयी.साथ ही फिर सेआज दो गुटों के बीच मारपीटऔर हवा में फायरिंगकी खबर है. जिला प्रशासन अब सख्ती बरतने की तैयारी कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया है कि स्कूल, कालेज और दुकानें सब बंद कर दी गयी है. इंटरनेट सेवा को भी बंद करदेनेकी खबर है. स्थिति को नियंत्रित करने को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

एक दर्जन लोग हिरासत में
पीरो बाजार में बुधवार को हुए हंगामे और तोड़फोड़ की घटना को लेकर गुरुवार को भी जम कर बवाल हुआ. नया बस पड़ाव के समीप अलग-अलग स्थानों पर उपद्रवियों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया. ओझवालिया मोड़ के पास एक वाहन में तोड़फोड़ कर एक बाइक में आग लगा दी. वहीं, खैरी तिवारीडीह गांव के पास भूसा लदे एक टेंपो को पलट कर उसे आग के हवाले कर दिया. इसकी सूचना पर पुलिस और अग्निशामक दस्ते ने पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया.

हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने पूरे नगर क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ा दी. गुरुवार की दोपहर तक करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पहचान में आये अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी मो रहमान बुधवार की शाम से ही पीरो में कैंप कर रहे हैं, जबकि डीएम वीरेंद्र प्रसाद यादव व एसपी क्षत्रनील सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौके पर डटे हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुला लिया गया है.

बाजार छावनी में तब्दील
पूरा बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. शहर के सभी चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. आसपास के इलाकों में भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. बाहरी लोगों के शहर में प्रवेश करने के पहले छानबीन की जा रही है. प्रशासन का मानना है कि आस-पास के गांवों के कुछ शरारती तत्व यहां आकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें