आरा : वार्ड में अब भी विकास पहले पायदान पर भी नहीं पहुंचा है. विकास के शिखर की बात तो काफी दूर है. वार्ड नंबर 24 में चारखंभा गली, नेहरू नगर, मोतीटोला, खेताड़ी मुहल्ला तथा डाबर गली का क्षेत्र पड़ता है. प्रभात खबर द्वारा समस्याओं को ऑन द स्पॉट पड़ताल किया गया, तो वार्ड की हालत अभी बुरी स्थिति में है.
खटाल से बेहाल हैं लोग : वार्ड में कई गलियों में खटाल चलाये जाते हैं. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. वहीं गोबर से नालियां भी जाम हो जाती है.
नहीं मिलता है नियमित राशन व किरासन : वार्ड में लोगों को नियमित राशन व किरासन नहीं मिल पा रहा है. दुकानों के खुलने का कोई समय नहीं है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.
पेयजल की नहीं है उचित व्यवस्था : वार्ड में पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं होने से लोग खासे परेशान हो गये हैं. इससे गरीबों की स्थिति दयनीय हो गयी है. चापाकल के नाम पर महज चार चापाकल हैं. उनमें भी बार-बार खराबी आने से पानी की समस्या उत्पन्न होती है.
35 लोगों को मिली है शौचालय निर्माण की राशि : सामुदायिक शौचालय नहीं होने से गरीबों को परेशानी हो रही है, जबकि वार्ड में 17 लोगों को शौचालय निर्माण के लिए दोनों किश्त की राशि मिल गयी है तथा बाकी को एक किश्त की राशि ही मिल पायी है. पर वार्ड की संख्या के अनुसार घर-घर शौचालय योजना की अभी तक स्थिति अच्छी नहीं होने से गरीबों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता है.