29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा खिलानेवाले गिरोह से यात्री रहें सतर्क

आरा : दिल्ली, मुंबई, गुजरात, बेंगलुरू, बंगाल समेत विभिन्न प्रदेशों में रहने वाले लोग फेस्टिवल पर अपने घर लौट रहे हैं. रेल पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र मिश्रा ने बताया कि फेस्टिवल के दौरान यात्रियों को नशा खिलाने वाले गिरोह के सदस्य दोस्त बनकर उनकी गाढ़ी कमाई लूट लेते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे पुलिस […]

आरा : दिल्ली, मुंबई, गुजरात, बेंगलुरू, बंगाल समेत विभिन्न प्रदेशों में रहने वाले लोग फेस्टिवल पर अपने घर लौट रहे हैं. रेल पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र मिश्रा ने बताया कि फेस्टिवल के दौरान यात्रियों को नशा खिलाने वाले गिरोह के सदस्य दोस्त बनकर उनकी गाढ़ी कमाई लूट लेते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे पुलिस को आगाह कर दिया है.

इसके लिए रेल एसपी के निर्देश पर स्पेशल टीम, मुगलसराय, दिल्ली एवं मुख्य स्टेशनों पर पुलिस बल के साथ गुप्तचर को भी लगाये गये हैं, ताकि गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया जा सके.

विदित हो कि बिहार के लोग विभिन्न प्रदेशों में रह कर नौकरी एवं व्यवसाय करते हैं. लेकिन नवरात्र, दीपावली एवं बिहार का मुख्य पर्व छठ पर्व पर लोग अपने परिवार के साथ लौटते हैं.
ट्रेनों में सफर करने के दौरान गिरोह के सदस्य दोस्त बन कर नशीला पदार्थ खिला देते हैं और मौका पाते ही उनकी गाढ़ी कमाई लेकर फरार हो जाते हैं. इसकी रोकथाम के लिए रेल पुलिस प्रशासन द्वारा जागरूकता हेतु ट्रेनों में एवं प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों को हिदायत दी जाती है कि अनजान व्यक्तियों से खाने-पीने के सामान नहीं खरीदें. अगर किसी यात्री को किसी अनजान व्यक्ति पर शक हो, तो वह हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करें, जिससे वैसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके.
यात्रियों को दी जाती है हिदायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें