29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूर्ति विसर्जन हर हाल में 12 बजे तक कराएं

आरा : दुर्गापूजा और मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में आरा शहर के पूजा समिति के आयोजकों के साथ जहां अनुमंडलाधिकारी सदर नवदीप शुक्ला ने एक बैठक की, वहीं दूसरी ओर संदेश, गड़हनी, उदवंतनगर, आरा मुफस्सिल तथा अगिआंव थानों में थानाप्रभारी […]

आरा : दुर्गापूजा और मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में आरा शहर के पूजा समिति के आयोजकों के साथ जहां अनुमंडलाधिकारी सदर नवदीप शुक्ला ने एक बैठक की, वहीं दूसरी ओर संदेश, गड़हनी, उदवंतनगर, आरा मुफस्सिल तथा अगिआंव थानों में थानाप्रभारी और बीडीओ-सीओ के साथ दुर्गापूजा और मुहर्रम के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर रणनीति बनायी गयी.

पूजा समिति के आयोजकों के साथ बैठक करते हुए एसडीओ ने कहा कि पूजा समिति अपने पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगवायेंं ताकि पूजा के दौरान शरारती तत्वों पर नजर रखी जा सके. उन्होंने कहा कि मुहर्रम को देखते हुए 12 अक्तूबर को 12 बजे तक हर हाल में मूर्ति विसर्जन करना सुनिश्चित करें.

वहीं 10 बजे रात्रि के बाद डीजे और लाउडस्पीकर नहीं बजना चाहिए. वहीं अश्लील गानों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें