21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां स्कंद माता की भक्तों ने की पूजा

आरा : नवरात्र के छठे दिन जिले के आरा नगर में मां दुर्गा के भक्तों ने उनके स्कंद माता स्वरूप की पूजा की. सभी मंदिरों में भक्तों की लंबी कतार देखी गयी. वहीं अपने-अपने घरों में भी लोगों ने दुर्गापाठ किया तथा मां स्कंद माता की पूजा की. सभी मंदिरों को अलग-अलग ढंग से सजाया […]

आरा : नवरात्र के छठे दिन जिले के आरा नगर में मां दुर्गा के भक्तों ने उनके स्कंद माता स्वरूप की पूजा की. सभी मंदिरों में भक्तों की लंबी कतार देखी गयी. वहीं अपने-अपने घरों में भी लोगों ने दुर्गापाठ किया तथा मां स्कंद माता की पूजा की. सभी मंदिरों को अलग-अलग ढंग से सजाया जा रहा है.

वीर कुंवर सिंह मैदान स्थित नवदुर्गा मंदिर में भी माता स्कंद की पूजा की गयी. मंदिर के पुजारी सुमन बाबा ने कहा कि मां का एक रूप महामाया का है. सभी उनकी माया के अधीन ही रहते हैं. दोपहर में महिला भक्तों द्वारा भजन का कार्यक्रम किया गया. जबकि संध्या महामहाआरती की गयी. संचालन मुक्तेश्वर उपाध्याय ने किया. कार्यक्रम में राम सुरेश सिंह, सरदार बीरेंद्र सिंह तथा सुनील नैयर सहित कई भक्त उपस्थित थे.

मंदिर जिन्हें सजाया गया : अवधपुरी, उमा नगर दुर्गा मंदिर, गिरिजा मोड़ मंदिर, रमना स्थित मानस मंदिर, नवदुर्गा मंदिर, पकड़ी चौक मंदिर, अनाईठ काली मंदिर, अनाईठ मठिया हनुमान मंदिर, स्टेशन स्थित दुर्गा मंदिर, बुढ़वा महादेव मंदिर सहित नगर के सभी मंदिरों को विभिन्न रूप से सजाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें