आरा : केंद्रीय संघ के आह्वान पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ भोजपुर प्रमंडल के कर्मियों ने प्रधान डाक घर के सामने प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व विजय कुमार भारती ने किया. प्रदर्शन उपरांत डाककर्मियों ने एक सभा की. सभा को संबोधित करते हुए संघ के सचिव अनिल दत्त सिंह ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियां एवं ग्रामीण डाक कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार की निंदा की. उन्होंने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों के बोनस का सिलिंग 3500 से बढ़ा कर 7000 हुआ है,
परंतु ग्रामीण डाक सेवकों को भी 3500 रुपये बोनस बहुत सालों से मिल रहा है. यह बोनस सीमा एक्ट के अंतर्गत देश के सभी मजदूर कानून के अनुसार एक है. परंतु ग्रामीण डाक सेवकों को जान-बूझ कर गुमराह किया जा रहा है. इस असमानता को दूर नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. वक्ताओं ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर दिल्ली तक लड़ाई लड़ी जायेगी. 14 को दिल्ली में धरना और 26 व 27 को देशव्यापी हड़ताल किया जायेगा.