आरा : नवरात्रि के पावन अवसर पर पर्यावरणविद् आनंद कुमार की पहल पर श्री सूर्य मंदिर व राणीसती मंदिर गांगी पर भव्य पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सदस्य शीला जालान का एक वर्षीय नाती कृषव जालान के जन्मदिन पर आंवला जैसे फलदार व छायादार पौधे लगाये गये.
पर्यावरणविद् आनंद कुमार ने कहा कि केक काट कर जन्मदिन मनाने के बजाय पौधे लगा कर करना चाहिए, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ समाज को एक संदेश भी मिलेगा और लोग जागरूक पर्यावरण बचाने के लिए हाेंगे. उन्होंने कहा कि मैं समाज के सभी लोगों को पौधे दूंगा, जो किसी भी अवसर पर लगाना चाहे.
इससे हमारी धरती की हरियाली बढ़े और लोग स्वच्छ हवा में जीवन जी सकें. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सदस्या शीला जालान ने कहा कि हर उत्सव को यादगार बनाने के लिए पौधारोपण करना चाहिए और आनंद कुमार की यह पहल सराहनीय व जीवनोपयोगी है. इस मौके पर मोहित जालान, रुचि जालान, दिव्या जालान, कृषव, बलभ्रद पंडित, विजय गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.