आरा/उदवंतनगर : थाना क्षेत्र के डेम्हा गांव में कई दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने दुलारपुर के पास सड़क को जाम कर दिया और समझाने गये उदवंतनगर थानाध्यक्ष के साथ बदसलूकी कर पत्थरबाजी कर दी. इससे पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. इस पर पुलिसवालों ने लाठियां भांज कर और लोगों को खदेड़ा. इस मामले में विद्युत सहायक अभियंता सहेंद्र कुमार के बयान पर विकास कुमार लभुआनी, अमित साह एडौरा, अजय ओझा एडौरा तथा एक अन्य के विरुद्ध नामजद व 80 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने चारों नामजदों को गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
बिजली के लिए पुलिस पर पथराव, चार जवान जख्मी
आरा/उदवंतनगर : थाना क्षेत्र के डेम्हा गांव में कई दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने दुलारपुर के पास सड़क को जाम कर दिया और समझाने गये उदवंतनगर थानाध्यक्ष के साथ बदसलूकी कर पत्थरबाजी कर दी. इससे पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. इस पर पुलिसवालों ने लाठियां भांज कर और लोगों को खदेड़ा. […]
जानकारी के अनुसार सोमवार को डेम्हा गांव के दर्जनों लोग आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर दुलारपुर गांव के समीप सड़क जाम कर दी. इससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. उदवंतनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार वहां पहुंचे, तो उग्र भीड़ ने बदसलुकी शुरू कर
बिजली के लिए…
दी. अचानक भीड़ ने थानाध्यक्ष को धक्का देना शुरू कर दिया, तभी किसी ने ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. ईंट-पत्थर लगने से आरक्षी सुनील कुमार, हवलदार विजय कुमार तथा होमगार्ड के दो जवानों को गभीर चोटें आयी हैं, जिनको सदर अस्पताल में लाया गया. इसके बाद पुलिसवालों ने उपद्रव कर रहे ग्रामीणों को लाठियां चला कर खदेड़ा.
बिजली विभाग के सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार और चरपोखरी के जेइ सत्येंद्र दूबे का कहना है कि सात दिन पहले बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पोल गाड़ने के लिए गये हुए थे, लेकिन जमीन मालिकों ने अपनी जमीन के पास पोल गाड़ने से मना कर दिया. इससे डेम्हा गांव में बिजली नहीं पहुंच सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement