29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंडिकेट पर दिखेगा वाराणसी के मानस मंदिर का भव्य नजारा

दुर्गापूजा. पंडालों के निर्माण में तेजी, दिन-रात लगे हैं कारीगर आरा : दुर्गापूजा पंडालों के निर्माण में काफी तेजी आ गयी है. कारीगरों ने दिन-रात पंडाल की तैयारी में एक कर दिया है. नगर के सिंडिकेट पर बनने वाला पूजा पंडाल की तैयारी भी काफी जोर-शोर स चल रहा है. पंडाल निर्माण को लेकर समिति […]

दुर्गापूजा. पंडालों के निर्माण में तेजी, दिन-रात लगे हैं कारीगर

आरा : दुर्गापूजा पंडालों के निर्माण में काफी तेजी आ गयी है. कारीगरों ने दिन-रात पंडाल की तैयारी में एक कर दिया है. नगर के सिंडिकेट पर बनने वाला पूजा पंडाल की तैयारी भी काफी जोर-शोर स चल रहा है. पंडाल निर्माण को लेकर समिति के सदस्य भी काफी सक्रिय हैं. जैसे-जैसे दुर्गापूजा का दिन निकट आता जा रहा है, बच्चों व युवाओं में उत्साह बढ़ता जा रहा है.
कमल किशोर पाठक की अध्यक्षता में कार्य कर रही है पूजा समिति : नवरंग कला मंदिर श्री दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष कमल किशोर पाठक की अध्यक्षता में चंदन कुमार, राजू कुमार, भानू कुमार, अनु कुमार, अंकित कुमार, मिंटू कुमार तथा गुड्डु कुमार सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं.
तीन लाख की लागत से हो रहा पंडाल व मूर्ति का निर्माण : अध्यक्ष श्री पाठक ने बताया कि पंडाल निर्माण पर दो लाख, मूर्ति निर्माण पर 50 हजार तथा लाइट व अन्य सजावट पर 50 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें