21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीरों से भरी है भोजपुर की धरती : मंत्री

आरा : अमर शहीद कवि कैलाश स्मृति संस्थान द्वारा कवि कैलाश का शहादत समारोह सह श्रद्धांजलि सभा रेड क्रॉस सभागार मे मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष भाई ब्रह्मेश्वर एवं मंच संचालन मृत्युंजय भारद्वाज ने किया. इसका उद्घाटन सूबे के उद्योग एवं सूचना एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि मंत्री […]

आरा : अमर शहीद कवि कैलाश स्मृति संस्थान द्वारा कवि कैलाश का शहादत समारोह सह श्रद्धांजलि सभा रेड क्रॉस सभागार मे मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष भाई ब्रह्मेश्वर एवं मंच संचालन मृत्युंजय भारद्वाज ने किया. इसका उद्घाटन सूबे के उद्योग एवं सूचना एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शाहाबाद खासकर भोजपुर की वीरगाथा इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में वर्णित हैं.

उसी के तहत वीरता का परचम लहराते हुए महात्मा गांधी के आह्वान पर शाहाबाद का मुख्यालय आरा समाहरणालय पर तिरंगा फहराकर कवि कैलाश ने अपनी प्राण की आहूति दे दी. मंत्री ने पुराना समाहरणालय के उद्यान में कवि कैलाश की आदम कद प्रतिमा लगाने की भी घोषणा की. मंत्री ने यह भी कहा कि सरकारी स्तर से उक्त कार्य में विलंब है, तो स्थानीय विधान पार्षद राधाचरण साह एवं होटल मौर्या के एमडी बीडी सिह के सहयोग से प्रतिमा लगाकर अगला श्रद्धांजलि सभा कवि कैलाश की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ही होगा.

इस मौके पर एमएलसी राधाचरण साह ने कहा कि प्रतिमा लगाने में धन की कमी नहीं होगी. कार्यक्रम में अशोक शर्मा, श्रीधर तिवारी, गुप्तेश्वर पांडेय, डा दिनेश सिन्हा, मो अनमोल, देव कुमार, शैलेंद्र कुमार, डॉ राजेंद्र प्रसाद आदि थे.

कवि कैलाश के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते मंत्री जय कुमार सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें