29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2695 लाभार्थियों को मिला बॉण्ड

कन्या सुरक्षा योजना का उद्देश्य बालिका जन्म को प्रोत्साहित करना स्त्री-पुरुष मिल कर करें नये समाज का निर्माण : सचिव आरा : सांस्कृतिक भवन सभागार में बुधवार को एक समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के बीच बॉण्ड वितरण किया गया, जिसका उद्घाटन प्रबंध निदेशक, महिला विकास निगम सह-सचिव, पशुपालन विभाग डॉ […]

कन्या सुरक्षा योजना का उद्देश्य बालिका जन्म को प्रोत्साहित करना

स्त्री-पुरुष मिल कर करें नये समाज का निर्माण : सचिव
आरा : सांस्कृतिक भवन सभागार में बुधवार को एक समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के बीच बॉण्ड वितरण किया गया, जिसका उद्घाटन प्रबंध निदेशक, महिला विकास निगम सह-सचिव, पशुपालन विभाग डॉ एन विजय लक्ष्मी और जिलाधिकारी डॉ बीरेद्र प्रसाद यादव तथा उपविकास आयुक्त इनायत खान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान प्रबंध निदेशक ने 2695 लाभार्थियों के बीच बॉड का वितरण किया.
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ एन विजय लक्ष्मी ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का उद्देश्य जन्म निबंधन तथा बालिका जन्म को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है. साथ ही लिंग अनुपात में वृद्धि लाने एवं बालिकाओं को समान अवसर प्रदान करना है.
उन्होंने कहा कि लड़का-लड़की में भेदभाव को समाप्त करते हुए दोनों को शिक्षित करने और उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में स्त्री-पुरुष मिल कर समाज का नव निर्माण कर सकें. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सिर्फ नारा बनकर न रहे. कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक, महिला विकास निगम ने कहा कि समाज में महिलाओं को अनेक समस्याओं से दो-चार होना पडता है. हमे खुशी है कि आज की महिलाएं अपने कार्य क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहीं हैं. उन्होंने महिलाओं तथा बालिकाओं का आह्वान किया कि वे अपने प्रयासों से समाज में फैली कुरीतियों, लड़का-लड़की में भेदभाव को समाप्त करने के लिए अपनी आवाज बुलंद करें और महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास करें.
कार्यक्रम का उद्घाटन करते आयुक्त डॉ एन विजय लक्ष्मी व डीएम.
बालिकाओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत : डीएम
जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें. उन्हें वे सब अधिकार दें जिसके वो हकदार हैं. उन्होंने कहा कि बालिकाओं व महिलाओं के प्रति अत्याचार को रोकने के लिए सरकार प्रयत्नशील हैं, परंतु समाज को भी आगे बढ़ कर महिलाओं व बालिकाओं को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें