आरा : पिछले कई दिनों से सदर अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में कृष्णा नाम का एक फकीर भरती है. बीती रात ऐसा वाकया हुआ कि बुधवार की सुबह पहुंचे फकीर के शिष्यों ने जम कर हो-हंगामा किया. हंगामे के कारण अस्पताल प्रबंधन भी बैकफुट पर नजर आया. नर्सों की लापरवाही के कारण फकीर के हाथ में सूजन आ गया था. अस्पताल प्रबंधन के बीच-बचाव से मामला शांत हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, एक माह पूर्व मीरगंज के रहने वाले फकीर कृष्णा को सदर अस्पताल में लाकर वारसी परिवार के सदस्यों ने भरती कराया था. मंगलवार की रात स्वामी जी की तबीयत खराब होने पर उन्हें स्लाइन लगा कर नर्स अपने कमरे में सोने चली गयी.
रात भर फकीर कृष्णा जी तड़पते रहे, परंतु उन्हें देखनेवाला कोई नहीं था. स्लाइन के लिए लगाये गये सूई को नहीं निकाला गया, जिससे उनके हाथ में सूजन आ गया. बुधवार की सुबह दीना मिश्रा, रवि वारसी समेत वारसी परिवार के अन्य सदस्य प्रतिदिन की तरह स्वामी जी का हालचाल लेने पहुंचे, तो उनके हाथ में सूजन देखा. बस क्या था उनका गुस्सा चरम पर आ गया और सदर अस्पताल में हो-हंगामा करने लगे. इसको लेकर सदर अस्पताल के लोग काफ परेशान रहे. बाद में अस्पताल प्रबंधन की ओर से अधिकारियों ने समझाया और ठीक से इलाज करने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ.