29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा : अपने लाल को खोने पर लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश

आरा में शहीद अशोक कुमार सिंह के रोते-बिलखते माता-पिता व पुत्र व शव लेकर गांव जाते सेना के जवान. पंचतत्व में विलीन हो गये भोजपुर के शहीद अशोक आरा : मंगलवार की दोपहर 11:40 बजे शहीद अशोक का शव पीरो अनुमंडल के जितौरा बाजार स्थित रकटु टोला में लाया गया तो सबकी आंखें नम हो […]

आरा में शहीद अशोक कुमार सिंह के रोते-बिलखते माता-पिता व पुत्र व शव लेकर गांव जाते सेना के जवान.

पंचतत्व में विलीन हो गये भोजपुर के शहीद अशोक
आरा : मंगलवार की दोपहर 11:40 बजे शहीद अशोक का शव पीरो अनुमंडल के जितौरा बाजार स्थित रकटु टोला में लाया गया तो सबकी आंखें नम हो गयीं. शहीद को सेना के जवानों ने सलामी दी. इसके बाद जैसे ही शहीद अशोक की पत्नी संगीता के पास शव को ले जाया गया वह दहाड़ मार कर रोने लगी. बिहार सरकार के अधिकारियों ने सरकार की ओर से पांच लाख रुपये का चेक देने का प्रयास किया लेकिन शहीद की पत्नी ने कहा कि मेरा सोना चला गया अब मुझे कोयला नहीं चाहिए. पिता की आंखें देख नहीं पायी लेकिन घर में आये लोगों की आवाज सुन कर सेना के अधिकारियों के सामने रो पड़े.
वहां शायद ही ऐसा कोई होगा जिसकी आंखों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा नहीं होगा. शहीद का शव लेकर आये सेना के अधिकारियों, बिहार सरकार के उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, जगदीशपुर विधायक रामविशुन सिंह लोहिया, पूर्व विधायक भाई दिनेश, जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, पुलिस कप्तान छत्रनील सिंह, सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला समेत तमाम अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहां उमड़ा जनसैलाब काफी देर तक पाकिस्तान से बदला लो का नारा लगा रहा था. इसके बाद बड़े बेटे वसेना से ट्रेनिंग कर वापस लौटे विकास ने गांव के बाहर पिता को मुखाग्नि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें