18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के लिए परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सहार : प्रखंड क्षेत्र में बिजली की समस्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुलजारपुर स्थित विद्युत सबस्टेशन के पास धरना दिया व प्रर्दशन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लपरवाही के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. बाद में सीओ संजीव कुमार की पहल पर लोग शांत हुए. बता दें कि आये दिन प्रखंड क्षेत्र […]

सहार : प्रखंड क्षेत्र में बिजली की समस्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुलजारपुर स्थित विद्युत सबस्टेशन के पास धरना दिया व प्रर्दशन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लपरवाही के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. बाद में सीओ संजीव कुमार की पहल पर लोग शांत हुए. बता दें कि आये दिन प्रखंड क्षेत्र में बिजली की आंखमिचौनी से ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए गुलजारपुर सबस्टेशन पर एकदिवसीय धरना भाजपा व लोजपा के बैनर तले दिया गया,

जिसकी अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बबन सिंह एवं संचालन लोजपा प्रखंड अध्यक्ष गुडू प्रसाद ने किया. सभा के आरंभ में उड़ी में शहीद हुए सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए सहार पूर्वी के जिप सदस्य कौशल किशोर ने कहा कि सहार क्षेत्र में बिजली की आंखमिचौनी से ग्रामीणों को परेशानियों का समना करना पड़ रहा है. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से सहार क्षेत्र में लगभग बीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने, जर्जर तार बदलने तथा हर गांव में अवश्यकतानुसार ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की.

वहीं, विमल मौआर ने कहा कि बिजली विभाग की लपरवाही के कारण जर्जर तार नहीं बदले जा रहे हैं, जिससे बराबर हादसे हो रहे हैं. अगर बिजली विभाग सांकेतिक चेतावनी पर पहल नहीं करती है, तो ग्रामीण सड़क का रूख अख्तियार करेंगे.

इस दौरान बीके सिंह, बाला पाठक, भोला राय, गौतम सिंह, समरेश सिंह, नवल शर्मा, साधुजी, सुरेंद्र पासवान, कमलेश राय, बृजमोहन राय, केशो राय सहीत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें