पीरो : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरो-जगदीशपुर पथ पर पठान टोला के समीप सोमवार की देर शाम एक स्कार्पियो सड़क के किनारे पलट गयी. इस घटना में सकाॅर्पियो पर सवार रोहतास जिला अंतर्गत कोआथ निवासी वजीर खान का पुत्र मोनू खान नामक 27 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि स्कार्पियों में सवार अन्य करीब चार लोग जख्मी हो गये़ बताया जाता है कि सोमवार की शाम धनगाई थाना क्षेत्र के चकवा गांव निवासी मैनुदीन खान के घर कोआथ निवासी समीम खान के घर से बारात जा रही थी़
इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोआथ से ही उक्त स्कार्पियो पर सवार होकर मोनू खान समेत करीब पांच लोग चकवा जा रहे थे़ इसी क्रम में पठान टोला के समीप स्कार्पियों अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और मोनू खान की मौके पर ही मौत हो गयी़ इस घटना में जख्मी अन्य लोगों का इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया है़ पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है.