29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी में कार्य करने को ले विष्णुदेव राय सम्मानित

आरा : अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस पर शहर समेत जिले भर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वोदय नगर अनाईठ स्थित एमजे आधारशिला एकेडमी में हिन्दी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की संस्थापक मूलर देवी ने की. प्रधानाध्यापिका बबिता देवी ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि मातृभाषा भी […]

आरा : अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस पर शहर समेत जिले भर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वोदय नगर अनाईठ स्थित एमजे आधारशिला एकेडमी में हिन्दी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की संस्थापक मूलर देवी ने की. प्रधानाध्यापिका बबिता देवी ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि मातृभाषा भी है. किसी भी राष्ट्र की उन्नति उसकी अपनी भाषा पर निर्भर करती है. कार्यक्रम को अजय कुमार, प्रियम कुमारी, राम कुमार, दीपक सिंह, राजीव कुमार, आशीष कुमार, प्रीति कुमारी, स्वाधीनता भगत आदि शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

वहीं, बार एसोसियेशन के सभागार में अध्यक्ष रामाधार सिंह की अध्यक्षता न्यायालयों में हिंदी का प्रयोग विषय पर गोष्ठी आयोजित की गयी. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विष्णुदेव राय को हिंदी में कार्य करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में अधिवक्ताओं और न्यायालयों के कार्यों में हिंदी का प्रचलन बढ़ रहा है. व्यवहार न्यायालय आरा के अधिकतर कार्य हिंदी में हो रहे हैं. कार्यक्रम में सचिव राजेश कुमार पांडेय,

अतुल प्रकाश, कृष्ण गोपाल मिश्र आदि मौजूद थे. वहीं, विद्वत परिषद द्वारा मित्र कॉलोनी में संस्कार केंद्र पर समारोह का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि अंगरेजी मानसिकता के शिकार लोगों के कारण राष्ट्रभाषा हिंदी अपने ही घर में अकिंचन की स्थिति में पड़ी है. मौके पर सदानंद मिश्र, विश्वनाथ दूबे, शशिभूषण सिन्हा, डॉ किरण, डॉ ममता आदि उपस्थित थे. हिंदी-उर्दू साहित्य सम्मेलन संस्थान द्वारा डॉ मनोज कुमार मनमौजी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें वक्ताओं ने कहा कि हिंदी और अंगरेजी दोनों ही विश्व भाषा है. विश्व के हर कोने में हिंदुस्तानी अपनी भाषा हिंदी के साथ निवास करते हैं. कार्यक्रम में जगन्नाथ मिश्र, मृगा श्रीवास्तव, मयंक कुमार, अजय कुमार गुप्ता, काजल, किरण आदि उपस्थित थे. वहीं, जनहित परिवार और नागरी प्रचारिणी केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा हिंदी दिवस मना, जिसकी अध्यक्षता नंदकिशोर सिंह कमल ने की. कार्यक्रम में अतुल प्रकाश, मंजीत सिंह, रश्मि, अलख अनाड़ी, अरविंद, शरद, चंद्रशेखर आदि मौजूद थे. वहीं, श्री महावीर ज्योतिष अनुसंधान केंद्र, नवदुर्गा मंदिर रमना में सुमन बाबा की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मना. मौके पर मुक्तेश्वर उपाध्याय, शशिभूषण मिश्र, रमेश्वर मिश्र, प्रो अरुण कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे. वहीं, नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में हिंदी दिवस पखवारा कार्यक्रम का उद्घाटन महाराजा कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो नरेंद्र प्रताप पालित ने किया. कार्यक्रम में सरिता शर्मा, अजीत कुमार, बैजनाथ साह, राहुल कुमार सिंह आदि शामिल थे.

हिंदी दिवस पर विभिन्न संस्थाओं ने आयोजित किये कार्यक्रम
हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अितथि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें