सरकार व प्रशासन की सख्त हिदायत के बाद भी मात्र 18296 पेंशनधारियों का खाता आधार कार्ड से जुड़ा
Advertisement
150510 लाभार्थियों को कई महीने से नहीं मिल रही पेंशन
सरकार व प्रशासन की सख्त हिदायत के बाद भी मात्र 18296 पेंशनधारियों का खाता आधार कार्ड से जुड़ा आरा : प्रशासन के बारबार निर्देश दिये जाने के बाद भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को अब तक पेंशन की राशि बैंक खाते में आरटीजीएस नहीं की गयी. इसको लेकर पिछले कई दिनों से सामाजिक सुरक्षा […]
आरा : प्रशासन के बारबार निर्देश दिये जाने के बाद भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को अब तक पेंशन की राशि बैंक खाते में आरटीजीएस नहीं की गयी. इसको लेकर पिछले कई दिनों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों द्वारा विभिन्न प्रखंडों में धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है. बावजूद इसके प्रखंडों से पेंशनधारियों के बैंक खाते में पेंशन की भी राशि अब तक नहीं भेजी गयी है. डाटा इंट्री और बैंकों के नाम पर प्रखंडों द्वारा पेंशन योजना के लाभार्थियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. इसके आड़ में बेसहारा /लाचार पेंशनधारी बिचौलियों के शिकार हो रहे है.
जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 150510 लभार्थी है. जिसमें राज्य सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन के 530, लक्ष्मीबाई पेंशन के 17931, बिहार नि:शक्ता पेंशन के 15172 , इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन के 105521, राष्ट्रीय नि:शक्ता पेंशन के 2101 तथा राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 9243 लाभार्थी शामिल है. जिसमें 110590 पेंशनधारियों का डाटा इंट्री का कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी अब तक मात्र 18296 पेंशनधारी को आधार कार्ड से लिंक किया जा सका है.
प्रखंडवार पेंशनधारी
जिले में 150510 पेशनधारियों में मात्र 18296 पेंशनधारियों का खाता आधार कार्ड से जुड़ पाया है. इसमें संदेश प्रखंड में कुल 4992 पेंशनधारियों में 1100 पेंशनधारी का खाता आधार कार्ड से जुड़ा है. सहार प्रखंड के 5717 लाभार्थियों में 228 का खाता आधार कार्ड से जुड़ा है. अगिआंव प्रखंड के 6471 पेंशनधारियों में 649 का खाता आधार कार्ड से जुड़ा है. कोईलवर प्रखंड में 6777 में आधार कार्ड से 941, गड़हनी प्रखंड में 3738 में 280 आधार कार्ड से, बिहिया प्रखंड में 10397 में 818 आधार कार्ड से, पीरो में 15314 में 1749 आधार कार्ड से, उदवंतनगर प्रखंड में 9480 में 940 आधार कार्ड, बड़हरा में 11197 में 517 आधार कार्ड से , चरपोखरी प्रखंड में 7290 में 809 आधार कार्ड से, तरारी में 14724 में 1572 आधार कार्ड से, जगदीशपुर प्रखंड में 19951 में 2880 आधार कार्ड से, आरा प्रखंड में 20476 में 4429 आधार कार्ड से तथा शाहपुर प्रखंड के 13986 पेशनधारियों में 1384 पेशनधारियों का खाता आधार कार्ड से जोड़ा जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement