आरा : पूर्व मध्य रेलवे के अलग-अलग स्टेशनों के समीप ट्रेन की चपेट में आने से दो अज्ञात लोगों की मौत हो गयी. रेल थाना पुलिस ने स्टेशन मास्टर की सूचना पर दोनों शवों को बरामद कर लिया है.
पुलिस ने रेलवे एक्ट के तहत अलग-अलग मामला भी दर्ज किया है. रेल थानाप्रभारी परशुराम सिंह ने बताया कि कारीसाथ और सर्वोदय हाल्ट के बीच शनिवार की रात नन स्टोप ट्रेन से गिर कर एक अज्ञात की मौत हो गयी, वहीं सिकरिया हाल्ट के समीप दूसरा अज्ञात व्यक्ति ने किसी ट्रेन की चपेट में आकर दम तोड़ दिया. दोनों शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस ने दोनों अज्ञात व्यक्तियों की तसवीर पुलिस फाइल एवं वेबसाइट पर अपलोड कर दी है, ताकि भविष्य में इन मृतकों के परिजनों के आने पर पहचान करायी जा सके.