बहुत बड़ा हादसा होने से टला, ड्राइवर व खलासी बाल-बाल बचे
Advertisement
गैस से भरा टैंकर गड्ढे में पलटा
बहुत बड़ा हादसा होने से टला, ड्राइवर व खलासी बाल-बाल बचे गैस खाली करने के दौरान आरा-पटना मुख्य मार्ग घंटों लगा जाम आरा : शनिवार की सुबह भोजपुर जिले के धरहरा के समीप एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. स्टेरिंग फेल हुई और पानी भरे गड्ढे में गैस से भरा टैंकर पलट गया. नगर थाना […]
गैस खाली करने के दौरान आरा-पटना मुख्य मार्ग घंटों लगा जाम
आरा : शनिवार की सुबह भोजपुर जिले के धरहरा के समीप एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. स्टेरिंग फेल हुई और पानी भरे गड्ढे में गैस से भरा टैंकर पलट गया. नगर थाना क्षेत्र के धरहरा के समीप शनिवार की सुबह टैंकर पलटने से ड्राइवर जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर गीधा स्थित गैस बॉटलिंग प्लांट से अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे और टैंकर से गैस निकालने लगे.
इसके कारण आरा- पटना मुख्य मार्ग पर करीब दो घंटे तक जाम लग गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एचपी कंपनी के ईंधन गैस से भरा टैंकर को झारखंड के कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र का रहनेवाला शमशाद खान विशाखापट्टनम से भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा प्लांट में जाने के लिए निकला था, तभी गीधा स्थित प्लांट से महज पांच किलोमीटर पहले ही नगर थाना क्षेत्र के धरहरा मोड़ के समीप शनिवार की सुबह अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. यदि गैस का टैंकर फट जाता,
तो अनहोनी बड़ी होती . इस घटना में ड्राइवर शमशाद खान को हल्की चोट आयी, जबकि खलासी बाल-बाल बच गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही गैस प्लांट के अधिकारियों को लगी, तत्काल दूसरी गाड़ी भेज कर गैस को दूसरे टैंकर में भरा गया. इसके कारण आरा- पटना मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
इस जाम में घंटों यात्री फंसे रहे. यात्रियों के गुस्से का कोपभाजन गैस प्लांट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी बनना पड़ा. घटनास्थल पर नगर थाना पुलिस पहुंची और जाम छुड़ाया, तब जाकर स्थिति पुन: बहाल हो सकी और आवागमन शुरू हो सका.
गड्ढे में पलटा गैस से भरा टैंकर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement