आरा : मंगलवार को गड़हनी पशु मेले में हुए दुखद हादसे के बाद बुधवार को आरा पहुंचे सांसद आरके सिंह सीधे सदर अस्पताल गये और मरीजों से मिले. इस दौरान वहां की कुव्यवस्था देख सांसद भड़क गये और प्रबंधन के अधिकारियों की जम कर क्लास ली. उन्होंने पोस्टमार्टम रूम बंद देख अधिकारियों से पूछ दिया क्यों बंद है पोस्टमार्टम रूम. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर आरा के सांसद आरके सिंह सदर अस्पताल पहुंचे
और गड़हनी पशु मेले में अचानक हाइटेंशन तार के टूट कर गिरने से करेंट की चपेट में आकर झुलसे लोगों से मिल कर उनका हाल-चाल जाना तथा अस्पताल में फैली कुव्यवस्था को देख बिफर पड़े. सांसद ने मौके पर ही अस्पताल के सीएस और डीएस दोनों की क्लास ली. सांसद ने कहा की पीड़ितों के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए. इस दौरान सांसद आरके सिंह ने करेंट से झुलसे लोगों को सांत्वना देते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं. इस दुर्घटना में जो भी क्षति आप लोगों की हुई है, उसका तो भरपाई नहीं हो सकता, लेकिन आपके जो हक का राशि है, वह जिला प्रशासन से जरूर दिलवाने का प्रयास करूंगा.